नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले के दूसरे चरण में विद्यार्थियों द्वारा भरी गई कॉलेज और कोर्सेज की वरीयताएं शुक्रवार को लॉक हो होने के बाद रविवार शाम को डीयू द्वारा विद्यार्थियों की एक संभावित रैंक जारी की गई. डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया विद्यार्थियों द्वारा भरी गई कॉलेज और कोर्स की प्रिफरेंस (वरीयताओं) उनके सीयूईटी स्कोर के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन करते हुए संभावित रैंक जारी की जाती है.
डीयू के कुलसचिव आगे बताया कि किन-किन कॉलेज और कोर्स में उन्हें दाखिला मिलने के अधिक चांस हैं. संभावित रैंक जारी करने के साथ ही वरीयताएं बदलने के लिए भी विंडो खोल दी गई है. अपनी रैंक को देखकर छात्र-छात्राए दाखिले की अधिक संभावना वाले कॉलेज और कोर्स को वरीयता में ऊपर ले आएंगे.