दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू ने अकादमिक कैलेंडर में किया बदलाव, अब 29 अगस्त से होंगी स्नातक पहले वर्ष की कक्षाएं, जानिए और क्या हुए बदलाव - DU Academic Calendar 2024 - DU ACADEMIC CALENDAR 2024

DU Academic Calendar 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी परीक्षा का परिणाम देरी से घोषित होने के कारण अपने अकादमिक कैलेंडर में बदलाव किया है.

डीयू ने अकादमिक कैलेंडर में किया बदलाव
डीयू ने अकादमिक कैलेंडर में किया बदलाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने अकादमिक कैलेंडर में बदलाव किया है. इस बदलाव के अनुसार अब पहले स्नातक की जो कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होनी थीं, अब 29 अगस्त से शुरू होंगी. डीयू के कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम देरी से घोषित होने के कारण दाखिला प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा. इसकी वजह से अकादमिक कैलेंडर में परिवर्तन किया गया है. लेकिन इससे कक्षाओं पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

डीयू के कुलसचिव बताया कि पहले के अकादमिक कैलेंडर से सिर्फ 13 दिन की देरी से ही कक्षाएं शुरू हो जाएगी. इसके बाद छात्रों को मिड सेमेस्टर ब्रेक 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दिया जाएगा. ब्रेक के बाद 4 नवंबर से फिर से कक्षाएं शुरू होंगी. 24 दिसंबर से फर्स्ट सेमेस्टर के प्रैक्टिकल शुरू होंगे. जबकि 6 जनवरी से फर्स्ट सेमेस्टर की थ्योरी की परीक्षाएं शुरू होंगी. सर्दी की छुट्टियां 25 जनवरी से शुरू होगी.

इसके बाद दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होगी. 9 मार्च से 16 मार्च तक दूसरे सेमेस्टर में विद्यार्थियों को मिड सेमेस्टर ब्रेक मिलेगा. इसके बाद 17 मार्च से फिर से कक्षाएं शुरू होंगी. 25 मई से प्रेक्टिकल शुरू होंगे. इसके बाद 7 जून से थ्योरी की परीक्षाएं शुरू होंगी. फिर 29 जून से 20 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां रहेगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले और दूसरे सेमेस्टर यानी की स्नातक के पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अकादमिक कैलेंडर तैयार किया है. इसी के अनुसार उनकी कक्षाएं चलेंगी. मिड सेमेस्टर ब्रेक मिलेगा, सर्दी की छुट्टियां मिलेंगी और प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने से पहले छुट्टियां मिलेगी और फिर गर्मी की छुट्टियां भी इसी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार मिलेंगी.

बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के दूसरे चरण की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हुई है, जिसमें विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं भर रहे हैं. वरीयताएं भरने के बाद डीयू द्वारा पहली सीट आवंटन सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके बाद पहली सूची के दाखिले शुरू हो जाएंगे. उसके बाद 25 अगस्त को दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. इस तरह डीयू में कुल की 71000 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी होगी और दोनों सूची के दाखिले होने के बाद 29 अगस्त से कक्षाएं शुरू होगी.

बता दें कि पिछले साल डीयू में लैंग्वेज कोर्सेज की करीब 4000 सीटें खाली रह गई थी, जबकि डीयू ने दाखिले के लिए तीन सूची जारी की थी और उसके बाद स्पॉट राउंड का भी आयोजन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details