दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू दाखिला: 12 अगस्त से शुरू होंगे ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के ट्रायल, जानें क्या हैं नियम - ECA and Sports category DU

डीयू में स्नातक कोर्सेस के लिए ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के ट्रायल 12 अगस्त से शुरू होंगे. ECA और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिले के इच्छुक छात्रों को इससे संबंधित नियमों के बार में जानना जरूरी है.

डीयू में ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के ट्रायल 12 अगस्त से
डीयू में ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के ट्रायल 12 अगस्त से (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले की प्रक्रिया जारी है. सामान्य दाखिला प्रक्रिया के साथ ही अब डीयू द्वारा 12 अगस्त से एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ECA) और स्पोर्ट्स कोटा के लिए भी ट्रायल शुरू करने की तैयारी है. ऐसे में ECA और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह जानना जरूरी है कि आखिर इन दोनों कोटा में दाखिले के लिए क्या नियम है और किस तरह से वे दाखिले की तैयारी कर सकते हैं.

डीयू के कुल सचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि डीयू का हर कॉलेज अपने एक कोर्स में ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कोर्स की कुल सीटों का पांच प्रतिशत सीटें ही रिजर्व रख सकता है. इसी आधार पर सीटों की संख्या निर्धारित होती है और उन सीटों पर दाखिले के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ट्रायल कराया जाता है. ट्रायल में पास होने पर छात्र व छात्राओं को दाखिले के लिए ट्रायल के लिए निर्धारित अंकों और छात्र के पास मौजूद पहले के प्रदर्शन के प्रमाण पत्रों और ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर सीट आवंटन सूची तैयार की जाती है.

छात्रों को उसके आधार पर ही सीट दी जाती है. कुलसचिव ने बताया कि ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी में 25% अंक छात्र-छात्रा के प्रमाण पत्र और 75% अंक ट्रायल के आधार पर दिए जाते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची में शामिल होने के लिए आवेदक को अंतिम परीक्षणों में कम से कम 50% अंक (75 में से 38) प्राप्त करने होंगे. डीयू दो स्तरों पर ईसीए और स्पोर्ट्स के ट्रायल आयोजित करता है प्रारंभिक परीक्षण और अंतिम परीक्षण.

अंकों में रियायत
विशिष्ट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों (अंतिम प्रासंगिक कट-ऑफ के लिए) की तुलना में शैक्षणिक योग्यता में 15% से अधिक रियायत/छूट नहीं दी जा सकती है.

ईसीए ट्रायल के लिए इन नियमों का रखें ध्यान

  • उम्मीदवारों को किसी भी इवेंट के प्रारंभिक ट्रायल में केवल एक बार ही शामिल होने की अनुमति होगी. ट्रायल के दूसरे मौके के लिए किसी भी अनुरोध की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • प्रारंभिक और अंतिम ट्रायल की तारीखें डीयू की आधिकारिक वेबसाइट, कॉलेज की वेबसाइट और कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की गई हैं.
  • डीयू के कॉलेज प्रारंभिक और अंतिम ट्रायल का वीडियो बनाएंगे. ये वीडियो एडमिशन की आखिरी तारीख तक सुरक्षित रखे जाएंगे.
  • ईसीए श्रेणी-वार केंद्रों की सूची डीयू द्वारा जल्दी ही अपनी वेबसाइट और कॉलेजों की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. जहां उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए रिपोर्ट करना होगा.
  • उम्मीदवार विवरण के लिए सीएसएएस प्रवेश वेबसाइट देखते रहें.


ये भी पढ़ें: DU Admission 2024: ग्रेजुएशन में कॉलेज-कोर्स की वरीयताएं भरने की लास्ट डेट दो दिन बढ़ी, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details