नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले की प्रक्रिया जारी है. सामान्य दाखिला प्रक्रिया के साथ ही अब डीयू द्वारा 12 अगस्त से एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ECA) और स्पोर्ट्स कोटा के लिए भी ट्रायल शुरू करने की तैयारी है. ऐसे में ECA और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह जानना जरूरी है कि आखिर इन दोनों कोटा में दाखिले के लिए क्या नियम है और किस तरह से वे दाखिले की तैयारी कर सकते हैं.
डीयू के कुल सचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि डीयू का हर कॉलेज अपने एक कोर्स में ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कोर्स की कुल सीटों का पांच प्रतिशत सीटें ही रिजर्व रख सकता है. इसी आधार पर सीटों की संख्या निर्धारित होती है और उन सीटों पर दाखिले के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ट्रायल कराया जाता है. ट्रायल में पास होने पर छात्र व छात्राओं को दाखिले के लिए ट्रायल के लिए निर्धारित अंकों और छात्र के पास मौजूद पहले के प्रदर्शन के प्रमाण पत्रों और ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर सीट आवंटन सूची तैयार की जाती है.
छात्रों को उसके आधार पर ही सीट दी जाती है. कुलसचिव ने बताया कि ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी में 25% अंक छात्र-छात्रा के प्रमाण पत्र और 75% अंक ट्रायल के आधार पर दिए जाते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची में शामिल होने के लिए आवेदक को अंतिम परीक्षणों में कम से कम 50% अंक (75 में से 38) प्राप्त करने होंगे. डीयू दो स्तरों पर ईसीए और स्पोर्ट्स के ट्रायल आयोजित करता है प्रारंभिक परीक्षण और अंतिम परीक्षण.