नई दिल्ली:दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) कर्मचारी बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन आईपी डिपो स्थित डीटीसी मुख्यालय पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें बस चालक-परिचालक व अन्य कर्मचारी शामिल होंगे. इसके चलते डीटीसी बसों का संचालन प्रभावित हो सकता है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन के चलते दिल्ली में बसों का संचालन प्रभावित हो सकता है, हालांकि कर्मचारियों से यह भी कहा गया है कि वह ड्यूटी पूरी करने के बाद ही प्रदर्शन में शामिल हों. लेकिन, कर्मचारियों में आक्रोश है. इसके चलते यात्रियों को बस स्टैंड्स पर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और लोग समय से अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाएंगे.
दी ये चेतावनी:उन्होंने आगे बताया, यूनियन अपनी मांगों को लेकर डीटीसी मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी और एमडी एवं दिल्ली सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा. अगर इसके बाद भी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए ठोस कदम नहीं उठाया, आने वाले समय में कर्मचारी बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार एवं दिल्ली परिवहन निगम की होगी.