नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी मानसून की शुरुआत भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली की सड़कों का धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़क महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी इलेक्ट्रिक बस लगभग 10 से 15 फीट गड्ढे में चली गई घटना महरौली बदरपुर रोड साकेत मेट्रो स्टेशन के पास की है.
मेट्रो स्टेशन के नजदीक बड़ा हादसा टला, महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी - DTC bus stuck in 15 feet deep pit - DTC BUS STUCK IN 15 FEET DEEP PIT
DTC bus stuck in 15 feet deep pit on Mehrauli Badarpur Road :महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंस गई. घटना बुधवार सुबह सात बजे की है. गनीमत रही की हादसे के वक्त बस में केवल तीन से चार लोग बैठे थे जिसकी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई. बस के कई घंटे से गड़्ढे में फंस जाने के चलते महरौली बदरपुर रोड पर लंबा जाम लग गया.
Published : Jun 26, 2024, 1:30 PM IST
|Updated : Jun 28, 2024, 6:29 AM IST
ये भी पढ़ें :दिल्ली: हौज खास में आग की भेंट चढ़ी DTC की इलेक्ट्रिक बस, IIT के पास धूं-धूं कर जली
ड्राइवर ने बताया कि जिस वक्त बस गड्ढे में धंसी थी उस वक्त बस में चार से पांच सवार थे इसीलिए किसी को कोई चोट नहीं आयी. उन्होंने बताया कि बस 419 रूट नंबर की है और यह कश्मीरी गेट से लाड़ो सराय की ओर जा रही थी.
ये भी पढ़ें :राजा गार्डन में रिंग रोड पर डीटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल