दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजा गार्डन में रिंग रोड पर डीटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल - DTC Bus Accident Raja Garden - DTC BUS ACCIDENT RAJA GARDEN

DTC BUS ACCIDENT RAJA GARDEN: वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में गुरुवार को रिंग रोड पर डीटीसी की क्लस्टर बस का एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में कई लोगों के गायल होने की सूचना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 3:57 PM IST

डीटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में रिंग रोड पर डीटीसी की क्लस्टर बस अचानक डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से जा टकराई. हादसे में 8 से 10 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड पर एक बस का एक्सीडेंट हो गया. डीटीसी की यह क्लस्टर बस धौला कुआं से पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी. अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह सीधा खंभे से जा टकराई. स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में लगभग 15 लोगों को चोट आई है. वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 यात्री चोटिल हुए हैं. बस का ड्राइवर भी घायल है.

क्लस्टर बस पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी. बस की गति काफी तेज थी. अचानक सामने डिवाइडर आ गया. दाएं तरफ फ्लाईओवर के लिए रास्ता जा रहा है जबकि बायीं तरफ राजौरी गार्डन के लिए. तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर यह तय नहीं कर पाया कि फ्लाईओवर पर चढ़ना है या फिर बाएं तरफ मुड़ना है. इसी बीच बस सीधा डिवाइडर पर जा चढ़ी और डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई.

जिसमें बस का अगला हिस्सा खास तौर पर ड्राइवर की तरफ वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब डीटीसी की बस एक्सीडेंट का शिकार हुई हो. इससे पहले भी दिल्ली की सड़कों पर इस तरह के कई हादसे देखे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 7 बच्चों की मौत: पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, परिवहन मंत्री बोले- स्कूल संचालक की लापरवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details