दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DTC बस चालक की कंडक्टर ने ही कर दी गोली मारकर हत्या - DTC BUS CONDUCTOR SHOT DRIVER

शव को थाने लेकर पहुंचा और कर दिया आत्मसमर्पण

कंडक्टर ने नशे में चालक को मारी गोली
कंडक्टर ने नशे में चालक को मारी गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 8:40 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस कंडक्टर ने झगड़े के दौरान चालक को गोली मार दी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह शव को शव को थाने लेकर पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों ही मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

झगड़ा देखते ही देखते इस कदर बढ़ गया कि नशे में धुत योगेश ने मंजीत को गोली मार दी. दोनों वैन में बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई, जिसपर योगेश ने अपनी पिस्टल निकाली और मंजीत को गोली मार दी. इसके बाद वह शव को लेकर अलीपुर थाने पहुंचा, जहां उसने सरेंडर कर दिया. घटना शनिवार की बताई जा रही है.

उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि योगेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक और आरोपी मोहम्मदपुर गांव के थे और करीबी दोस्त माने जाते थे. फिलहाल पुलिस योगेश से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे पहले डाबड़ी इलाके में महिला का शव बेड के अंदर पाया गया था. वहीं एक अन्य घटना में स्कूल से छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया था.

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details