दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लेन नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों का चालान कर सकेंगे डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षक - lane rules in Delhi - LANE RULES IN DELHI

दिल्ली में ट्रैफिक रूल को लेकर सख्ती बढ़ गई है. इसके दायरे में डीटीसी बसों को भी लाया गया है. अब से लेन नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाएगा. इससे संबंधित प्रस्ताव को परिवहन मंत्री ने अनुमोदित करके LG को भेज दिया है. LG के मुहर लगाते ही नियम लागू हो जाएगा.

डीटीसी बस
डीटीसी बस (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 10:15 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत लेन अनुशासन का उल्लंघन करने वाली बसों को चालान जारी करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) रैंक के अधिकारियों को सशक्त बनाने की सिफारिश की है. यह प्रस्ताव अनुमोदन के लिए उपराज्यपाल को भेजा है. उपराज्यपाल के अनुमोदन के बाद दिल्ली में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

कैलाश गहलोत ने कहा कि लेन उल्लंघन के लिए चालान जारी करने के लिए सहायक यातायात निरीक्षकों को सशक्त बनाना सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है कि बसें यातायात नियमों का पालन करें. इससे यातायात प्रवाह में सुधार होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी. एटीआई को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177, 184 और 192ए के तहत उल्लंघन करने वाली बसों को चालान जारी करने के लिए अधिकृत किया जाएगा. अभी आए दिन गलत तरीके से बस चालने को लेकर बस चालकों की शिकायतें आती हैं. दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में सात हजार से अधिक बसें चल रही हैं.

यह भी पढ़ेंःअब व्हॉट्सऐप पर बुक करें डीटीसी बस टिकट, जानें पूरे स्टेप्स

ये है जुर्माने का प्रावधानःधारा 177 प्रथम अपराध के लिए 500 रुपये का जुर्माना, उसके बाद के अपराधों के लिए 1,500 रुपये का जुर्माने का प्रावधान है. धारा 184 हैंडहेल्ड संचार उपकरणों के उपयोग से जुड़े पहले अपराध के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना है. दूसरे या बाद के अपराध के लिए 10000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. धारा 192ए के तहत यातायात उल्लंघन के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. यदि कोई चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका उपरोक्त धाराओं में चालान किया जाएगा. इसके एवज में जुर्माना भरना पड़ेगा. इससे चालक नियमों का पालन करते हुए बस चलाएंगे.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में लगेगा 'आम महोत्सव', यदि आप भी हैं आम के शौकीन तो जरूर पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details