अलवर.शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम 10 में शराब के लिए रुपए नहीं देने से नाराज एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक के इस खौफनाक कदम से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने युवक को आग में झुलसता देख उस पर कंबल डाला और फिर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घटना में युवक का आधा शरीर जल चुका है.
घायल युवक की पत्नी कविता ने बताया कि उसका पति सतपाल अलवर शहर में ट्रक चलाने का काम करता है और शराब पीने का आदी है. उसने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर घरवालों से झगड़ा करता है. बीती रात भी सतपाल शराब पीकर घरवालों से झगड़ा कर रहा था. इस दौरान परिजनों ने उसे समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. आखिरकार वो घर से बाहर निकल आया, जहां उसने खुदकुशी करने की कोशिश की.