लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो नशेड़ी युवकों ने हड़कंप मचा दिया. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नशे में धुत दो युवक मंगलवार की रात सफारी कार दौड़ा दी. इससे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. आरपीएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एक युवक को जेल भेज दिया है. बलरामपुर अस्पताल में उनके ब्लड की जांच कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक, चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात 12.30 बजे एक सफारी कार (यूपी 32 एफए 8989) प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गई. कार सरोजिनीनगर निवासी हितेश तिवारी चला रहा था, जबकि उसके साथ बंथरा के रहने वाले शिवांश चौधरी बैठा था. हितेश पार्सल घर की ओर बनी सड़क के रास्ते कार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ले आया था. सफारी को आते देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया. यात्री अपना स्थान छोड़ उठकर भागने लगे. सफारी के जीआरपी कार्यालय पहुंचने के बाद आरपीएफ ने कार रुकवाई और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को बुधवार सुबह रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से हितेश को जेल दिया गया.
हो सकती थी बड़ी घटनाःगौरतलब है कि चारबाग रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर एक बेहद व्यस्त रहता है. यहां यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ हमेशा ही रहती है. ऐसे में सफारी लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचना आरपीएफ और जीआरपी की लापरवाही को भी उजागर करता है. सफारी से युवकों ने प्लेटफॉर्मों पर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय कर डाली लेकिन उसे रोका नहीं गया. ऐसे में यात्री चोटिल हो सकते थे. स्टेशन पर कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.
क्या कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक रणजीत कुमार का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे. वे ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे थे. इसी वजह से वह सफारी लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए. बललरामपुर अस्पताल से दोनों की ब्लड जांच कराई रही है. इसके लिए बुधवार को सैम्पल दिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल जारी है.
मंत्री के ड्राइवर ने रैंप पर चढ़ा दी थी कार
बता दें कि साल भर पहले उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को चारबाग रेलवे स्टेशन छोड़ने आए ड्राइवर ने रैम्प पर गाड़ी चढ़ा दी थी. मामला खुला तो ड्राइवर को पकड़ा गया और 50,000 का जुर्माना लगाया गया.
इसे भी पढ़ें-दलालों के 'नेक्सस' ने उड़ाई नींद; रेलवे के 'CRIS' से ज्यादा एक्टिव प्रतिबंधित साॅफ्टवेयर! अब RPF का एक्शन