संभल : यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. शिक्षा मंत्री की कार पर पथराव किया गया है. पत्थर चलने से उनकी कार के शीशे टूट गए. GRP ने फौरन ही आरोपी को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना उस समय हुई जब शिक्षा मंत्री प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. उनके जाने के बाद ही यह वाकया हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था.
मामला संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन का है. यहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी चंदौसी स्थित अपने आवास से अपनी गाड़ी में बैठकर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. बताते हैं कि सोमवार रात करीब 9 बजे शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गाड़ी से उतरकर रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंचीं. इधर, उनकी गाड़ी पर एक शख्स ने पथराव कर दिया. इस पथराव में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी के शीशे टूट गए. इसी बीच वहां मौजूद GRP कर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.