हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शौक पूरा करने के लिए बिहार का छात्र बना नशा तस्कर!, GRP ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

Drug smuggler in Ambala: जीआरपी ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जीआरपी की टीम ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है और शौक पूरा करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ नशा तस्करी करता है. जीआरपी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

GRP team arrested drug smuggler at ambala cantt railway station
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से नश ातस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 12:57 PM IST

अंबाला: नशे पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा में इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नशा तस्कर चाहे किसी भी राज्य से कहीं भी नशे की सप्लाई करने जा रहा हों, पुलिस उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से सामने आया है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से जीआरपी अंबाला ने बिहार के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 12 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ. तस्कर बिहार से नशा लाकर पंजाब में सप्लाई करता था. आरोपी पहले भी कई बार ये काम कर चुका है. इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड भेजा गया है.

शौक पूरा करने के लिए छात्र बना नशा तस्कर: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिहार में पढ़ाई करता है. वहीं, शौकिया तौर पर नशा सप्लाई करने का काम करता था. पिछले कई बार की तरह इस बार भी वह बिहार से लगभग 12 किलोग्राम चूरा पोस्त लेकर पंजाब की तरफ जा रहा था. इस बीच अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार का ही रहने वाला है. शौक पूरा करने के लिए नशा सप्लाई करने का काम करता था. इस मामले में गहनता से छानबीन के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड ले लिया गया है. रिमांड के दौरान पहले तस्कर को बिहार लेकर जाया जाएगा और फिर पंजाब ले जाया जाएगा. ताकि यह पता लग सके कि वह कहां से नशा लेकर आया था और किस-किस को सप्लाई करता था.

आरोपी से पूछताछ में जुटी जीआरपी:कहते हैंजब जरूरतें ज्यादा बढ़ जाती है तो फिर इंसान उनको पूरा करने के लिए गलत तरीके से पैसा कमाने की कोशिश करता है और इसी कोशिश में वो अपराधी बन जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. एक छात्र जो पढ़ाई करता है और जरूरतें पूरी करने के लिए नशा तस्करी करने लगा. जीआरपी यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी कहां से नशे की खेप लाता है और कहां-कहां सप्लाई करता है.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:जीआरपी जांच अधिकारी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन के मेन गेट पर इंजन के पास एक व्यक्ति बिहार से नशा तस्करी के लिए ट्रेन में बैठा है. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचकर चेक किया गया तो एक युवक से करीब 12 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी 5-6 बार पंजाब में नशा तस्करी कर चुका है. पढ़ाई के बहाने से घर से बाहर जाता है और नशे की खेप सप्लाई करता है. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र संचालक गिरफ्तार, रिमांड के दौरान पुलिस खंगालेगी दस्तावेज

ये भी पढ़ें:पानीपत में 15 लाख की हेरोइन के साथ कथित तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details