दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हटाए गए बैरियर, पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा फ्री - New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक एंड ड्रॉप के लिए आठ मिनट तक निजी वाहनों पर कोई शुल्क नहीं लगता था, लेकिन कामर्शियल वाहनों पर 30 रुपये शुल्क लगता था. शनिवार से बूम बैरियर हटा दिया गया. ऐसे में अभी किसी भी वाहन पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है.

delhi news
ई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुविधा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिकअप एंड ड्रॉप की वाले वाहन मुफ्त में यह सुविधा ले रहे हैं. दरअसल पार्किंग का टेंडर खत्म होने के बाद बैरियर हटा दिए गए हैं. पहले बैरियर के पास मशीन से पता चल जाता था कि कौन सा वाहन किस समय पिकअप एंड ड्रॉप के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश किया. कितनी देर बाद वह वापस निकाला. निर्धारित समय से ज्यादा देर तक रुकने पर वाहनों से शुल्क वसूला जाता था. जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से पुरानी व्यवस्था फिर से लागू होगी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ रेल यात्रियों के पिकअप एंड ड्राप की सुविधा है. यहां पर पिकअप एंड ड्राप की लेन में प्रवेश करने और निकलने के स्थान पर बूम बैरियर लगे थे. जिससे यह पता चलता था कि कौन सा वाहन किस समय प्रवेश किया और किस समय निकला. आठ मिनट तक निजी वाहनों पर कोई शुल्क नहीं लगता था, लेकिन कामर्शियल वाहनों पर 30 रुपये शुल्क लगता था. शनिवार से बूम बैरियर हटा दिया गया है. ऐसे में अभी किसी भी वाहन पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है. वाहनों का दबाव बढ़ने से यहां जाम की भी स्थिति बन रही है.

एक जुलाई से शुरू होगी पुरानी व्यवस्था

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस संस्था के पास पार्किंग का टेंडर था, वह टेंडर अब खत्म हो गया है. ऐसे में उस संस्था ने अपने बूम बैरियर व अन्य सेटअप को हटा लिया है. दूसरी संस्था ने पार्किंग का टेंडर लिया है. नई संस्था एक जुलाई से काम करेगी. तब तक के लिए पिकअप एंड ड्राप वाली लेन में वाहनों से शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

निर्धारित किया गया शुल्क

रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिकअप एंड ड्राप की सुविधा के लिए आने वाले वाहनों पर शुल्क निर्धारित किया गया है. 8 मिनट तक नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए कोई शुल्क नहीं है. कामर्शियल वाहनों के लिए 30 रुपये शुल्क है. 8 से 15 मिनट तक नॉन कमर्शियल व कामर्शियल वाहनों के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित है. 15 से 30 मिनट तक के लिए दोनों तरह के वाहनों पर 200 रुपये का शुल्क है. यदि इससे अधिक समय तक किसी को वाहन पार्क करना है तो पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकता है.

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए 30 मिनट तक फ्री पार्किंग, अभी तक सिर्फ 8 मिनट की थी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details