नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिकअप एंड ड्रॉप की वाले वाहन मुफ्त में यह सुविधा ले रहे हैं. दरअसल पार्किंग का टेंडर खत्म होने के बाद बैरियर हटा दिए गए हैं. पहले बैरियर के पास मशीन से पता चल जाता था कि कौन सा वाहन किस समय पिकअप एंड ड्रॉप के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश किया. कितनी देर बाद वह वापस निकाला. निर्धारित समय से ज्यादा देर तक रुकने पर वाहनों से शुल्क वसूला जाता था. जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से पुरानी व्यवस्था फिर से लागू होगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ रेल यात्रियों के पिकअप एंड ड्राप की सुविधा है. यहां पर पिकअप एंड ड्राप की लेन में प्रवेश करने और निकलने के स्थान पर बूम बैरियर लगे थे. जिससे यह पता चलता था कि कौन सा वाहन किस समय प्रवेश किया और किस समय निकला. आठ मिनट तक निजी वाहनों पर कोई शुल्क नहीं लगता था, लेकिन कामर्शियल वाहनों पर 30 रुपये शुल्क लगता था. शनिवार से बूम बैरियर हटा दिया गया है. ऐसे में अभी किसी भी वाहन पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है. वाहनों का दबाव बढ़ने से यहां जाम की भी स्थिति बन रही है.
एक जुलाई से शुरू होगी पुरानी व्यवस्था