हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ठेकेदार का 65 लाख लेकर भागा ड्राइवर, वापस आया परिवार को लेने तो पुलिस ने धर दबोचा

Driver Ran Away with 65 Lakhs: कहते हैं कि चोर चाहे जितना शातिर हो लेकिन कोई ना कोई गलती जरूर करता है. पानीपत में एक ठेकेदार के 65 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले ड्राइवर को पुलिस ने ऐसे ही गिरफ्तार किया. आरोपी पहले पैसा लेकर फरार हो गया था. उसके बाद वो भागने से पहले परिवार को लेने के लिए वापस पानीपत आया था. आइये आपको बताते हैं पूरी कहानी क्या है.

Driver Ran Away with 65 Lakhs
Driver Ran Away with 65 Lakhs

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 7:51 PM IST

पानीपत: पुलिस ने सेक्टर 13/17 निवासी ठेकेदार की फॉच्युनर गाड़ी और उसमें रखे 65 लाख रुपये कैश लेकर फरार होने वाले आरोपी ड्राइवर छोटे लाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 13/17 इलाके के पार्क के पास से पकड़ा. पुलिस ने फॉच्युनर गाड़ी को वारदात के अगले दिन ही बरामद कर लिया था. आरोपी गाड़ी और उसके अंदर 2.50 लाख रुपये छोड़कर बाकी पैसे लेकर फरार हो गया था.

पानीपत थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि पंकज गोयल ने शिकायत देकर बताया था कि वह ठेकेदारी का काम करता है. उसका यूपी के अयोध्या में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. 26 फरवरी को सुबह वो और उसका बेटा मधुर, लेबर व मशीनरी के लिए 65 लाख रुपये कैश लेकर फॉच्युनर गाड़ी से बिहार के रहने वाले ड्राइवर छोटे लाल के साथ दिल्ली गये थे.

शिकायतकर्ता के मुताबिक लेबर और मशीनरी का प्रबंध ना होने पर वो शाम साढ़े 5 बजे वापस घर आ गए. पंकज गोयल ने कहा कि जब वो अपने बेटे मधुर के साथ गाड़ी से नीचे उतरकर घर का गेट खुलवाने लगा, तभी ड्राइवर छोटे लाल कैश सहित गाड़ी लेकर फरार हो गया. पंकज की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस तुरंत ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी.

इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया की थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी छोटे लाल को सेक्टर 13/17 में पार्क के पास से गिरफ्तार किया. मौके पर आरोपी के कब्जे से 50 हजार 540 रुपये बरामद किये गये हैं. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो वारदात को अंजाम देने के बाद फॉच्युनर गाड़ी को एल्डिगो सिटी में खड़ी कर पैसों से भरा बैग लेकर बस से दिल्ली भाग गया था.

दिल्ली के वजीराबाद में उसने अपने एक जानकार के यहां बैग रख दिया और बुधवार को 55 हजार रुपये लेकर पानीपत में अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए आया था. इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से 65 लाख में से 64 लाख 96 हजार 540 रुपये बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details