राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आगे चल रहे ट्रक ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, पीछे से दूसरा ट्रक घुसा, ड्राइवर की मौत - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक के चालक की मौत हो गई है. इधर,कुएं में गिरने से बालक की मौत हो गई.

Road Accident in Dholpur
सड़क हादसा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 7:15 PM IST

धौलपुर: आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मनिया कस्बे में मंगलवार को दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम करा दिया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. जिले में ही एक अन्य हादसे में चिलाचोंद गांव में बोरवेल से पानी पीते समय कुएं में गिरने से 8 साल के मासूम की मौत हो गई.

मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी भगवान सिंह पुत्र लाखन सिंह ट्रक में टमाटर भरकर दिल्ली आजादपुर मंडी ले जा रहा था. मनिया कस्बे में आगे चल रहे ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इससे पीछे चल रहे भगवान सिंह का ट्रक टकरा गया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पिछले वाले ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें ट्रक चालक भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: महाकुंभ जा रहे धौलपुर के श्रद्धालुओं की पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल

घटना की सूचना कस्बे के लोगों ने स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी. दोनों ट्रकों की टक्कर होने की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल रखवाया. परिजनों को बुलाकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

बोरवेल में गिरा मासूम, मौत:इधर, जिले के आंगई थाना क्षेत्र के चिलाचोंद गांव में बोरवेल से पानी पीते समय 8 साल का मासूम कुएं में गिर गया. पिता गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था, जब काफी देर बाद भी बालक नहीं दिखा तो उसने कुएं में झांककर देखा. कुएं में बेटे की लाश तैर रही थी. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला. आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक आठ वर्षीय अमन कुमार चिलाचौंद गांव के मलखान जाटव का बेटा था. वह अपने पिता के साथ खेत पर गया था. वहां बच्चे को प्यास लगी और कुएं पर चल रहे बोरवेल के पाइप से पानी पीने लगा. पानी पीते समय कुएं के घाट से बालक का पैर फिसल गया और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details