उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अथ श्री यूपी रोडवेज कथा; ड्राइवर के पास न लाइसेंस न रजिस्ट्रेशन, 104 चालान के बाद भी तीन जिलों में दौड़ रही थी बस - negligence of UP Roadways exposed - NEGLIGENCE OF UP ROADWAYS EXPOSED

फिरोजाबाद में ट्रैफिक पुलिस के जवानों एक बस को रोक कर उसकी जांच की तो उसके होश उड़ गए. 104 चालान के बाद भी तीन जिलों में हाइवे पर फर्राटा भर रही थी परिवहन निगम की अनुबंधित बस, चालक के पास न आरसी थी, न ड्राइविंग लाइसेंस, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

Etv Bharat
छह साल बाद ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ी बस (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 7:13 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में यूपी रोडवेज की एक हैरान करने वाली हकीकत सामने आयी है. जिसको जानकार हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यूपी परिवहन निगम से अनुबंधित बस पर 104 चालान है. इसके बाद भी ये बस सड़कों पर फिरोजाबाद से मथुरा तक फर्राटा भर रही थी.फिरोजाबाद ट्रैफिक पुलिस जब इस बस का चालान काट रही थी तो ऑनलाइन स्टेट्स में यह जानकारी सामने आई, इसके अलावा ड्राइवर के पास न तो ड्राइवर लाइसेंस ही था और ना ही बस का पंजीयन सर्टिफिकेट भी नहीं था. जिसके बाद बस को सीज कर दिया है.

यह मामला फिरोजाबाद दक्षिण थाना क्षेत्र के बस स्टेशन का है. दरअसल, इस बस स्टेशन के पास जाम जैसे हालात रहते है. जिसकी वजह है कि यहां स्टैंड के बाहर सड़क पर खड़े होकर बस ड्राइवर सवारियों को भरते है. शनिवार को जब यहां एक बार फिर जाम जैसे हालात बने तो खुद ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह बस स्टैंड के पास पहुंचे. उन्होंने जाम का कारण बनी रोडवेज परिवहन निगम की अनुबंधित बस को साइड से कराकर ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस और बस की आरसी दिखाने को कहा तो ड्राइवर से कहा कि कागज घर पर है. पुलिस ने जब गाड़ी का स्टेटस ऑनलाइन चैक किया तो जानकारी मिली कि, साल 2018 से लेकर अब तक इस गाड़ी पर 104 चालान है. यानी कि छह साल में इसने 104 स्थानों पर ट्रैफिक नियम को तोड़े है.

आश्चर्य की बात तो यह है कि, इतने चालान होने के बाद भी यह गाड़ी फिरोजाबाद से आगरा और मथुरा तक फर्राटा भर रही थी. कभी किसी जिम्मेदारों की नजर भी इस गाड़ी तक नहीं गई. जबकि यह गाड़ी तीन जिलों में जाती है. फिरोजाबाद पुलिस के यातायात निरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है.यह जानकारी नहीं हो सकी है कि कितने चालान भरे गए है.

ये भी पढ़ें: यूपी रोडवेज ने अपनाया हब एंड स्पोक मॉडल, एयरपोर्ट की तरह 75 जिलों से कनेक्ट होंगी इलेक्ट्रिक बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details