बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छत से गिरकर उत्पाद विभाग के ड्राइवर की गई जान, थाने में हादसा, मौत पर उठ रहे सवाल - Death After Falling From Roof

Excise Department in Madhubani: मधुबनी के झंझारपुर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कार्यालय के छत से गिरकर वाहन चालक की मौत हो गई है. घटना की जांच करने सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

DEATH AFTER FALLING FROM ROOF
मधुबनी में छत से गिरने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 10:03 AM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां झंझारपुर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय की छत से गिरने के कारण वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक चालक को लेकर बताया जा रहा है कि अरेर थाना क्षेत्र के लोहा कपसीहाई गांव का निवासी था. उत्पाद विभाग के कर्मी सह चालक राजीव कुमार मिश्रा बीते शुक्रवार को छुट्टी से लौट कर वापस ड्यूटी पर आए थे. वहीं वो रात को अचानक उत्पाद विभाग के कार्यालय के छत से नीचे गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

कैसे हुई छत से गिरकर मौत: रात को मृतक पुलिस कर्मी छत पर क्यों गया, कैसे गिरा इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. वहीं मामले को देखते हुए एक टीम गठित कर जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. सूचना पर पहुंचे मृतक पुलिस कर्मी के परिजन ने मौत पर शंका जाहिर की है.

परिजनों ने मौत पर उठाए सवाल: मृतक के पिता इंद्र भूषण मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौत पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया "घटना कैसे हुई, ये उन्हें मालूम नहीं है लेकिन छत पर रेलिंग नहीं की गई है और अन्य साथी के साथ उनका बेटा वहां काम करता था. 23 जुलाई 2023 को उत्पाद थाना मोहन चौक पर बनाया गया था, उस समय से राजीव यहां काम कर रहे थे." बता दें कि अनुबंध पर घटना की सूचना मिलते ही लोहा कपास से उनके परिजन भी झंझारपुर पहुंच गए हैं.

क्या कहते हैं डीएसपी: वहीं झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया "घटना को लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. चालक का जो भी सामान वहां था उसे जब्त कर लिया गया है. एसएफएल की टीम भी पहुंच रही है." साथ ही उन्होंने बताया कि ड्राइवर छत के ऊपर क्यों और कैसे गया रात को यह जांच का विषय है.

पढ़ें-नालंदा में बड़ा हादसा, मकान का छज्जा गिरने से दादी-पोते की दर्दनाक मौत - Nalanda House Collapsed

ABOUT THE AUTHOR

...view details