उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दिल दहला देने वाला VIDEO; दबंगों ने मेले में भीड़ के ऊपर चढ़ा दी थार, लोगों को रौंदते हुए भागे - Amroha Accident Video

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 3:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. सिरफिरे युवक ने मेले में लोगों के ऊपर थार चढ़ा दी और फरार हो गया. जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

अमरोहा ने ड्राइवर ने लोगों पर चढ़ाई थार.
अमरोहा ने ड्राइवर ने लोगों पर चढ़ाई थार. (Etv Bharat)

अमरोहा: जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. थाना गजरौला क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर में लगे मेले में आए लोगों पर सिरफिरे युवकों ने थार चढ़ा दी. जिससे 12 लोग घायल हो गए. इनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस केस दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गजरौला कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर डोर में रविवार देर शाम मेला लगा है. सड़क पर लोगों की भीड़ है. इसी बीच एक थार गाड़ी आती है. इस पर कुछ लोग थार के आगे खड़े होकर हुड़दंग कर रहे थे. थार चालक आगे जाना चाह रहा था लेकिन हटने को तैयार नहीं थे. इस बीच थार ड्राइवर का माथा ठनका और उसने भीड़ पर थार चला दी. थार लोगों को रौंदते आगे निकल गई. इसके बाद मेले में हड़कंप मच गया. वीडियो में दिखाई दे रहा कुछ लोग थार के नीचे आ गए. कुछ लोगों ने सिरफिरे युवक का पिछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया. बताया जा रहा है कि थार चालक गांव ही रहने वाला है, जो दबंग किस्म का व्यक्ति हैं. थार गाड़ी की चपेट में आने से 10 से 12 लोगघायल हो गए हैं. जिनमें चार से पांच लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है.

गजरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिश वर्धन ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तत्काल पहचान की गई. इसके बाद मुख्य आरोपी थार ड्राइवर ऋतिक पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम शाहबाजपुर डोर और तीन अज्ञात को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी-बरेली में चालक को झपकी आने पर पेड़ से टकराई स्लीपर बस, एक यात्री की मौत, 10 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details