चित्तौड़गढ़.बेगूं थाना क्षेत्र के सामने गांव में एक युवक ने पत्नी के पीहर जाने के बाद आत्महत्या कर ली. 2 दिन बाद पड़ोसियों को जब दुर्गंध आई, तो शक के आधार पर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि घटना सामरिया खुर्द गांव की है. शनिवार देर रात रात लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, जहां कमरा अंदर से बंद था. परिजनों की उपस्थिति में गेट तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची, तो 35 वर्षीय रमेश पुत्र देवीलाल गुर्जर मिला. पुलिस ने शव उतार कर बेगूं पहुंचाया. परिजनों से पता चला है कि रमेश ड्राईवर था और पिछले लंबे समय से काम पर नहीं जा रहा था. वह आर्थिक और मानसिक तौर पर परेशान था. 15 दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर पीहर चली गई. 2 दिन से उसका कमरा बंद था और उसे बाहर निकलते भी किसी ने नहीं देखा. ऐसे में शव बुरी तरह से दुर्गंध मारने लग गया.