झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में सरिया लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक और उपचालक की मौत - road accident in Latehar - ROAD ACCIDENT IN LATEHAR

Two died in road accident in Latehar. लातेहार के चंदवा में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ट्रक के घाटी के नीचे गिरने से यह हादसा हुआ है.

Driver and co driver died in road accident in Latehar
घाटी में गिरा ट्रक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 11:47 AM IST

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में बुधवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में ट्रक के चालक और उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों लातेहार के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ कर दी है.

दरअसल लातेहार के रहने वाले ट्रक चालक गणेश यादव और सहयोगी उपचालक अनिल यादव सरिया लेकर लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी बीच रांची लातेहार मुख्य मार्ग पर स्थित अमझरिया घाटी में ट्रक असंतुलित हो गई और सीधे घाटी में जा गिरी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही ट्रक में लदा हुआ सरिया ट्रक के केबिन को तोड़ते हुए बाहर निकल गया. जिसके कारण चालक और उपचालक की मौत हो गई.

बाद में रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. हालांकि ट्रक काफी नीचे खाई में जा गिरी है, इस कारण बचाव कार्य में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस के द्वारा बचाव कार्य के लिए क्रेन भी मंगाया गया है. इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है.

खतरनाक है लातेहार का अमझारिया घाटी

लातेहार का अमझरिया घाटी काफी खतरनाक है. यहां थोड़ी सी भी लापरवाही चालकों के लिए जानलेवा हो जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो अमझरिया घाटी काफी घुमावदार है. रांची से लातेहार आने के दौरान चंदवा और कुरु के बीच यह घाटी पड़ती है.

अभी बचाव कार्य जारी है

इधर इस संबंध में चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने अभी बताया कि जब तक बचाव कार्य पूर्ण नहीं हो जाते तब तक मृतकों की संख्या की जानकारी देना संभव नहीं है. बचाव कार्य पूर्ण होने के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

वैन और कंटेनर की टक्कर में ड्राइवर समेत दो सगे भाइयों की मौत, पांच घायल, बेटे की शादी करने जा रहे थे तय

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस ने युवक को कुचला, मौत के बाद सड़क पर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details