लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में बुधवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में ट्रक के चालक और उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों लातेहार के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ कर दी है.
दरअसल लातेहार के रहने वाले ट्रक चालक गणेश यादव और सहयोगी उपचालक अनिल यादव सरिया लेकर लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी बीच रांची लातेहार मुख्य मार्ग पर स्थित अमझरिया घाटी में ट्रक असंतुलित हो गई और सीधे घाटी में जा गिरी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही ट्रक में लदा हुआ सरिया ट्रक के केबिन को तोड़ते हुए बाहर निकल गया. जिसके कारण चालक और उपचालक की मौत हो गई.
बाद में रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. हालांकि ट्रक काफी नीचे खाई में जा गिरी है, इस कारण बचाव कार्य में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस के द्वारा बचाव कार्य के लिए क्रेन भी मंगाया गया है. इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है.
खतरनाक है लातेहार का अमझारिया घाटी
लातेहार का अमझरिया घाटी काफी खतरनाक है. यहां थोड़ी सी भी लापरवाही चालकों के लिए जानलेवा हो जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो अमझरिया घाटी काफी घुमावदार है. रांची से लातेहार आने के दौरान चंदवा और कुरु के बीच यह घाटी पड़ती है.