झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन में अनियमितताः गिरिडीह पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निलंबित - Jal Jeevan Mission - JAL JEEVAN MISSION

Drinking Water and Sanitation department executive Engineer suspended. पेयजालापूर्ति योजना में अनियमितता बरतने पर पीएचईडी वन गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता पर गाज गिरी है. कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

Drinking Water and Sanitation department executive Engineer suspended in Giridih
गिरिडीह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भवन की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 10:14 PM IST

गिरिडीहः जल जीवन मिशन में बरती गई अनियमितता को लेकर झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह-01 के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को निलंबित कर दिया है. निलंबन की यह कार्रवाई गुरुवार को की गई है. सरकार के विशेष सचिव राजीव रंजन कुमार ने यह आदेश जारी किया है.

क्या है आदेश में

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसमें कहा गया है कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह-01 अंतर्गत निर्माण की जा रही पेयजलापूर्ति योजनाओं के निष्पादन के दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा वित्तीय अनियमितता बरतने एवं अन्य बिंदुओं से की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी. ऐसे में इसकी जांच कार्रवाई गई.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

जांच में आरोप मिला सत्य

इन शिकायत पर जांच के लिए उड़नदस्ता दल गठन किया गया. दल के द्वारा जो रिपोर्ट समर्पित की गई उसमें यह बताया गया कि कुमार नीरज (कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह-01) के द्वारा प्रमंडल अंतर्गत कलस्टर- 18, कलस्टर- 23, कलस्टर- 30 और कलस्टर- 33 के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं के बिना कार्य कराये राशि की निकासी करने संबंधी प्रतिवेदित आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया.

जांच दल ने इसके अलावा नीरज द्वारा विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हुए जल सहियाओं की बकाया राशि लेप्स कराने का भी दोषी पाया गया. ऐसे में जांच रिपोर्ट के बाद नीरज को निलंबित करते हुए. विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया. निलंबन अवधि में नीरज का मुख्यालय पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, चाईबासा निर्धारित किया गया हैं. इसका भी उल्लेख आदेश में किया गया है.

ईटीवी ने प्रमुखता से दिखायी थी खबर

बता दें कि पीएचईडी 01 के क्षेत्र में जल जीवन मिशन की स्थिति काफी बदहाल है. यहां काम पूर्ण हुआ नहीं, लोगों के घर तक पानी पहुंचा नहीं और पैसे की निकासी कर ली गई. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. इससे जुड़ी कई खबर प्रकाशित करते हुए विभाग के आलाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट किया.

इसे भी पढ़ें- जल जीवन मिशन : टोटी से गिरा नहीं पानी साइट पर चढ़ गया लाभुक का नाम, जांच करने आए अधिकारी ग्रामीणों का ही उड़ा देते हैं मजाक - Jal Jeevan Mission

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का आरोप, कहीं ड्राई जोन में जलमीनार का निर्माण तो कहीं नल से नहीं आ रहा जल - Irregularity In Scheme In Giridih

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में नल- जल योजना का बुरा हाल, जांच में जेई ने पाई गड़बड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details