वाराणसी : बनारस को शास्त्र और परंपरा संग संस्कृत के लिए जाना जाता है. यहां पर दूर-दूर से विद्यार्थी संस्कृत का ज्ञान लेने के लिए पहुंचते हैं और संस्कृत विद्यालयों में पढ़ाई करके वेद और शास्त्रों की शिक्षा भी लेते हैं. बनारस में सैकड़ों की संख्या में संस्कृत विद्यालय संचालित होते हैं, लेकिन विद्यार्थियों का कोई ऐसा यूनिफॉर्म नहीं होता, जिससे उन्हें अन्य छात्रों से अलग किया जा सके. लेकिन, अब विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रयासों से संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों का ड्रेस कोड तैयार किया जा रहा है.
सबसे बड़ी बात यह है कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ड्रेस कोड में इन विद्यार्थियों को वेद मंत्रों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. इसके पीछे मकसद पहली बार संस्कृत को लेकर हो रही एक बड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करना और संस्कृत के शिक्षा दीक्षा के प्रचार प्रसार को और तेज करना है. जिसके लिए पूरी तैयारी श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से की जा रही है.
संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन :इस बारे में श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास के सदस्य वेंकटरमन धनपाठी और प्रोफेसर बृजभूषण ओझा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से संस्कृत के उत्थान और संस्कृत को बड़ी पहचान देने के उद्देश्य से पहली बार संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के संयोजक के तौर पर प्रोफेसर बृजभूषण को नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में या देश में पहली बार होने जा रही है. काशी की विशिष्ट शास्त्रों की परंपरा के अनुरूप विशिष्ट पंडित परंपरा से लोगों को जोड़कर संस्कृत के उत्थान के लिए यह प्रयास बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि मध्यमा एवं स्नातक और स्नातकोत्तर तीन स्तरों पर प्रयास सभी शास्त्रों में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह पहला मौका है जब न्यास संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए इतना बड़ा संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.