उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगमनगरी में PDA दे रहा 5000 आवासीय प्लॉट; 1 हजार बीघा जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल - Plot in Prayagraj

संगम नगरी में अपनी जमीन पर घर बनाने का सपना रखने वालों के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण जल्द ही खुशखबरी देने जा रहा है. हर आय वर्ग के लोगों को यह सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. तो तैयार हो जाइए और रहिए अपडेट. कहीं यह मौका चूक नहीं जाए.

Etv Bharat
इंटीग्रेटेड टाउनशिप में रहने का मौका (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 4:35 PM IST

पीडीए की प्रयागराज में नए इलाके विकसित करने की तैयारी (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज:अपनी जमीन पर घर बनाने का सपना संजोए लोगों के लिए संगम नगरी प्रयागराज में जल्द बड़ा ऑफर मिलने जा रहा है. साथ ही उचित दर पर प्लॉट खरीदना की इच्छा रखने वालों का भी इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. क्योंकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहरी इलाके में आवासीय भूखण्डों की बिक्री करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है. जिसके लिए नैनी, झूंसी, फाफामऊ और झलवा इलाके में किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. पीडीए किसानों से 1 हजार बीघा से अधिक जमीन खरीदकर 5 हजार से अधिक प्लॉट तैयार कर बेचने के प्लान पर काम कर रहा है.

अपनी जमीन पर घर बनाने का सपना पूरा करेगा पीडीए (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि, किसानों से प्लॉट खरीद कर उनको विकसित करके लोगों को आवंटित करने की योजना बनायी गयी है. जिसके लिए शहरी क्षेत्र में जमीनों को तलाशा गया है इसके साथ ही उन जमीनों के काश्तकार से आवेदन मांगा गया है, जो अपनी जमीन बेचना चाहते हैं. ऐसे काश्तकारों से जमीन लेकर उन्हें आवासीय भूखण्ड के रूप में विकसित करके बेचा जाएगा. पीडीए के सचिव ने बताया कि भूखंडों के चयन के बाद उन्हें अलग अलग योजना के तहत सर्किल रेट के मुताबिक सभी इलाकों के प्लॉट का रेट अलग तय करके उसी दर से बेचा जाएगा.

इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की तैयारी (Photo Credit; ETV Bharat)

पीडीए की इस स्कीम से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक नैनी, झुंसी,फाफामऊ और झलवा इलाके में पांच हजार से अधिक आवासीय भूखण्ड तैयार कर उसे बेचने की योजना है. इसके साथ ही इन स्थानों पर कुछ व्यसायिक भूखण्ड भी निकलेंगे जिन्हें व्यसायिक दर से बेचा जाएगा. शहरी सीमा के अंदर और गंगा यमुना पार शहरी इलाके में भी किसानों से जमीन लेने की बात चल रही है. 5 सौ बीघे से ज्यादा जमीन किसानों से लेने का रास्ता का साफ हो गया है. अभी और किसानों से बात चल रही है. जो किसान जमीन देने को राजी हैं उनसे रेट तय कर जमीन हासिल करने के साथ ही पीडीए कॉलोनी बसाने का काम शुरू कर देगा.

संगम नगरी के चार इलाकों में बिकेंगे प्लॉट (Photo Credit; ETV Bharat)

योजना के मुताबिक पीडीए की तरफ से 80 वर्ग मीटर से लेकर 200 वर्ग मीटर तक के आकर के आवसीय प्लॉट बनाये जाएंगे. इसके साथ ही 200 वर्ग मीटर से लेकर बड़े प्लॉट व्यवसायिक भूखण्ड के रूप में बेचे जाएंगे. इन आवसीय योजनाओं में प्लॉट लेने वालों की पीडीए की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं को विकसित करने के बाद ही प्लॉट आवंटन किया जाएगा. इस आवासीय योजना में 10 से 18 मीटर चौड़ी सड़कें बनायी जाएंगी.

बताया जा रहा है कि पीडीए की तरफ से फाफामऊ इलाके में जमीन की तलाश लगभग पूरी हो गयी है. इसी इलाके से कॉलोनी बसाने के कार्य की शुरुआत की जा सकती है. पीडीए की तरफ से बसायी जाने वाली इन कॉलोनियों में अलग 80, 100, 120, 150, 160 और 200 वर्गमीटर के प्लॉट तैयार किए जायेंगे. जिनका रेट अलग अलग इलाकों के सर्किल रेट के हिसाब से प्लॉट की कीमत तय की जाएगी. जिस कारण नैनी झूंसी फाफामऊ झलवा सभी क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी के प्लॉट की कीमत अलग अलग रहेगी और उसी के अनुरूप लोगों का आवंटन होगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ बनेगा मिनी चंडीगढ़: 3000 प्लॉटों की लांचिंग के लिए LDA को बड़ी कामयाबी, 25 लाख कीमत का हो सकता सस्ता प्लॉट

Last Updated : Aug 25, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details