झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: लोहरदगा विधानसभा सीट से दोबारा जीते डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दी बधाई - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने दोबारा जीत हासिल की है. जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.

Dr Rameshwar Oraon
लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 4:25 PM IST

लोहरदगा: पार्टी के अंदर भीतरघात के बावजूद डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा न सिर्फ टिकट पाने में कामयाब रहे थे, बल्कि चुनाव में जीत दर्ज कर उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब भी दिया है. लोहरदगा विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद डॉ रामेश्वर उरांव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को और जनता को बधाई दी है.

लोहरदगा विधानसभा सीट में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत को बड़े अंतर से चुनावी मैदान में शिकस्त दी है. लोहरदगा विधानसभा सीट पर इस बार कुल दो लाख 10986 मतदाताओं ने मतदान किया था. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार जिस प्रत्याशी के पक्ष में हुए हैं, उस प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है.

जीत के बाद बयान देते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं डॉ रामेश्वर उरांव की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है और जश्न भी शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया. डॉ रामेश्वर उरांव के बाद जमकर आतिशबाजी की गई. इसके अलावा जमकर मिठाईयां भी बांटी जा रही हैं.

अपनी जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी राजनीतिज्ञ से मतदाता ज्यादा अक्लमंद हैं. वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बधाई दी. साथ ही कहा कि यह जीत लोहरदगा के विकास को आगे लेकर जाएगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस की सरकार ने बेहतर काम किया. जिसके परिणामस्वरूप यह जीत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details