भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दहेज के लिए महिला की हत्याका मामला सामने आया है. घटना इसाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान तबलपुर की रहने वाली नसरीन के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. विवाहिता की हत्या को लेकर परिजनों में रोष है.
भागलपुर में हत्याःघटना की जानकारी देते हुए मृतका की बहन रानी ने बताया कि उसकी बहन की शादी दो साल पहले भिखनपुर निवासी मोहम्मद फैसल अंसारी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले नसरीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे. मारपीट को लेकर मायका और ससुराल पक्ष के बीज पंचायत भी हुई थी. इसके बावजूद उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. घटनी की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पति और सास गिरफ्तारः भागलपुर के इसाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर में नसरीन की मौत के बाद लड़की के परिजनों ने जमकर बबाल किया. मृतका की बहन तरन्नुम ने बताया कि "शादी के कुछ दिन के बाद ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज नहीं देने पर पति और ससुराल वालों ने मिलकर नसरीन की हत्या कर दी. हालांकि मौके पर इशाकचक थाना पुलिस ने पहुंचकर ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है"