छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में डबल सुसाइड केस: पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने की खुदकुशी, पूरे गांव में मातम - Double suicide case in Kawardha - DOUBLE SUICIDE CASE IN KAWARDHA

कवर्धा में डबल सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद सदमे में खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Kawardha Chilfi Police Station
कवर्धा चिल्फी थाना क्षेत्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 5:37 PM IST

कवर्धा में डबल सुसाइड केस (ETV Bharat)

कवर्धा: जिले की एक महिला अपने पति की मौत से इतनी आहत थी कि उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम जैसा माहौल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

जानिए क्या है पूरा मामला:ये घटना कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र की है. यहां एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की. इस दौरान हालत खराब होने पर स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पति के मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली. इस डबल सुसाइड केस के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव में बिसाहू सिंह ने खुदकुशी की कोशिश की. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी, कवर्धा

सदमे में पूरा गांव: स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.वहीं, इस घटना के बाद परिवारवालों के साथ पूरा गांव सदमे में है.

कांकेर में बीएसएफ के जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Naxal front in North Bastar
मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, सालभर पहले भाई ने की थी खुदकुशी - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND
पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी लगाई फांसी - Bhilai Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details