रायपुर: रायपुर में साल के आखिरी दिन और नए साल के आगमन से पहले अपराध की दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां शराब पीने से मना करने पर दो लोगों की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन शुरू किया. जांच के बाद पुलिस ने इस केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 6 लोगों में दो आरोपी नाबालिग हैं.
शराब बनी मर्डर की वजह: रायपुर एएसपी लखन पटले ने मर्डर केस की तफ्तीश और कार्रवाई के खुलासे को लेकर मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि मृतक और आरोपी डीडी नगर के चंगोरभाटा इलाके के रहने वाले हैं. सोमवार रात को वह काला पुतला चौक के पास अलाव ताप रहे थे. इस दौरान कृष्णा यादव जिनकी उम्र 27 साल और सचिन बडोले जिनकी उम्र 29 साल है. वह अलाव के पास शराब पी रहे थे. इस पर आरोपी खाम सिंह साहू (47 साल), उनके बेटे दुर्गेश (23 साल), इवान कुमार (18 साल) और दलेंद्र साहू (18 साल) ने दोनों को शराब पीने से मना किया.
रायपुर डबल मर्डर कांड के आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
शराब पीने से मना करने पर हुआ विवाद: आरोपियों ने कृष्णा यादव और सचिन बडोले को शराब पीने से मना किया. इस पर उनमें झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर उन्होंने कृष्णा यादव और सचिन बडोले पर पत्थर से हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सभी लोग एक जगह पर आग ताप रहे थे. इस दौरान कृष्णा यादव और सचिन बडोले शराब पीने लगे. जिस पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें मना किया. कृष्णा यादव और सचिन बडोले नहीं माने. जिसके बाद वहां मौजूद खाम सिंह साहू और उसके परिवार ने अन्य लोगों ने मिलकर पत्थर से उनके ऊपर वार कर दिया. इस हमले में कृष्णा यादव और सचिन बडोले घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई- लखन पटले, एएसपी, रायपुर
रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश की वजह से इन आठ लोगों के बीच विवाद हुआ. पुलिस सबके रिकॉर्ड को खंगाल रही है. आगे की जांच में और भी खुलासा होने की उम्मीद है.