जींद:हरियाणा के जींद में गांव बिशनपुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि चाकुओं से गोदकर दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि मायके से आई उनकी बेटी को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिस युवक पर दोहरे हत्याकांड का आरोप लगा है.आरोपी युवक घायल महिला के साथ 2 साल से लिव इन रिलेशन में रह चुका है. दोनों की एक बेटी भी है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: जिसके बाद घायल महिला ने फिर दूसरी जगह शादी रचा ली है. बताया जा रहा है कि इस बात से खफा होकर आरोपी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और युवती की जान लेने की भी कोशिश की. सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के भतीजे की शिकायत पर युवक को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव बिशनपुरा निवासी कर्ण सिंह (54), उसकी पत्नी सुनीता (51) तथा बेटी अंजू (27) पर बीती रात उनके घर में घुसकर गांव बिरौली निवासी नवीन ने दो अन्य के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि मृतक कर्ण सिंह का बेटा सुनील बच निकलने में कामयाब हो गया. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर दो एकड़ दूर रह रहा कर्ण सिंह का भतीजा रोशन व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गया.
अस्पताल में दंपत्ति की मौत: पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि खून से लथपथ तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने कर्ण सिंह, उसकी पत्नी सुनीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि अंजू की गंभीर हालत को देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. हालातों का जायजा लिया और पुलिस जांच में जुट गई.