राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर जीजा और साले को उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी डिटेन - जीजा और साले को उतारा मौत के घाट

झालावाड़ के सरोला थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते जीजा और साले पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. तीनों आरोपियों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

Double murder case in Jhalawar
जीजा और साले को उतारा मौत के घाट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 4:03 PM IST

झालावाड़. जिले के सरोला थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से इलाके में दशहत फैल गई है. तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर जीजा-साले पर तलवार व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस जानलेवा हमले में साले सांवर भील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं मंगलवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल में जीजा दौलतराम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

सरोला थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि सोमवार को दौलतराम तथा सांवर भील जो रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं, खेत से लौट रहे थे. इसी दौरान सोनू, बृजेश तथा अजय से पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई. बाद में तीनों युवक वापस अपने साथ लोहे के पाइप और धारदार हथियार लेकर दौलतराम व सांवर भील के घर पहुंचे और जीजा और साले पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पढ़ें:Crime In Udaipur : घर में मिले दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव, डबल मर्डर की आशंका

थाना प्रभारी ने बताया कि इस जानलेवा हमले में सांवर भील की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल दौलतराम को झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था. उसकी हालत में सुधार न होने के कारण उसे कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया. मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि मंगलवार को दौलतराम पुत्र तेजपाल भील ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत के बाद हमले में शामिल तीनों आरोपियों सोनू, बृजेश तथा अजय को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details