रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर राहत की सांस ली है. आयोग के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन की गंभीरता रंग लाई और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने में सफलता मिली. इस परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से पहले दिन 3 लाख 23 हजार को शामिल होना था.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता के अनुसार कितने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, इसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. उम्मीद है कि करीब 50 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि कल 22 सितंबर को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने दावा किया है कि पूरे राज्य में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
रांची में 21 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल
जिला प्रशासन ने दावा किया है कि कड़ी प्रशासनिक तैयारियों के बीच राजधानी रांची में आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज 21 सितंबर को रांची के 135 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन 61 हजार अभ्यर्थियों में से करीब 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. कल 22 सितंबर को रांची के 136 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रथम पाली के प्रश्नपत्रों को कोडयुक्त लॉक वाले सीलबंद बॉक्स में रखा गया था. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले आयोग द्वारा लॉक खोलने का कोड नंबर उपलब्ध कराया गया था. शेष पाली के प्रश्नपत्रों वाले सीलबंद बॉक्स की चाबियां गश्ती दंडाधिकारियों द्वारा परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सीलबंद लिफाफे में परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दी गई थी. परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम में सीलबंद रखा गया था, जिसका सीधा प्रसारण आयोग और जिला नियंत्रण कक्ष में हो रहा था.