झारखंड

jharkhand

JSSC CGL प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए पहली बार की गई डबल कोडिंग, प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा का किया दावा - JSSC CGL Exam

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

JSSC CGL EXAM. प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए JSSC ने पहली बार डबल कोडिंग का प्रयोग किया. ​​प्रशासन ने दावा किया है कि पहले दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई है.

JSSC CGL EXAM
रांची एसएसपी और रांची डीसी (Etv Bharat)

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर राहत की सांस ली है. आयोग के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन की गंभीरता रंग लाई और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने में सफलता मिली. इस परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से पहले दिन 3 लाख 23 हजार को शामिल होना था.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता के अनुसार कितने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, इसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. उम्मीद है कि करीब 50 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि कल 22 सितंबर को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने दावा किया है कि पूरे राज्य में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा का किया दावा (Etv Bharat)

रांची में 21 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

जिला प्रशासन ने दावा किया है कि कड़ी प्रशासनिक तैयारियों के बीच राजधानी रांची में आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज 21 सितंबर को रांची के 135 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन 61 हजार अभ्यर्थियों में से करीब 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. कल 22 सितंबर को रांची के 136 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रथम पाली के प्रश्नपत्रों को कोडयुक्त लॉक वाले सीलबंद बॉक्स में रखा गया था. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले आयोग द्वारा लॉक खोलने का कोड नंबर उपलब्ध कराया गया था. शेष पाली के प्रश्नपत्रों वाले सीलबंद बॉक्स की चाबियां गश्ती दंडाधिकारियों द्वारा परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सीलबंद लिफाफे में परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दी गई थी. परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम में सीलबंद रखा गया था, जिसका सीधा प्रसारण आयोग और जिला नियंत्रण कक्ष में हो रहा था.

परीक्षा के लिए की गई 72 दंडाधिकारियों की नियुक्ति

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी 135 परीक्षा केंद्रों पर कुल 72 गश्ती दंडाधिकारी व स्टैटिक दंडाधिकारी, परीक्षा पर्यवेक्षक व पुलिस पदाधिकारी तथा महिला व पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो रविवार की परीक्षा में भी रहेंगे. परीक्षा हॉल में उपस्थित अभ्यर्थियों को सीलबंद पैकेट दिखाकर तथा पांच अभ्यर्थियों के समक्ष खोलकर उनसे हस्ताक्षर प्राप्त कर प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों को वितरित किए गए.

यह भी पढ़ें:

भाजपा राज्य की दुश्मन, सही से परीक्षा होने देना नहीं चाहती- मंत्री इरफान अंसारी - JSSC CGL exam

JSSC CGL परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा- इंटरनेट बंद करने का फैसला सही - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा का कैसा रहा पेपर, सवाल आसान या मुश्किल, अभ्यर्थियों ने साझा किए अपने अनुभव - JSSC CGL exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details