ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कुत्ते द्वारा एक महिला को काटने का मामला सामने आया है. जहां बच्चे के साथ जा रही महिला पर एक कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया और महिला को काट लिया. इससे महिला घायल हो गई. हालांकि, राहत की बात है कि पास में एक स्थानीय ने महिला की मदद की और कुत्ते को मौके से भगा दिया, जिससे महिला के पैर हल्के जख्मी हुए हैं.
वहीं, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, इलाके के लोगों में कुत्तों के लगातार बढ़ रहे हमले से काफी रोष है. यह घटना सेक्टर बीटा दो के सी ब्लॉक 13 क्रॉस स्ट्रीट की है. जहां पर रविवार शाम को एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रही थी.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने महिला पर हमला करते हुए महिला को काट लिया. इसमें महिला घायल हो गई और वह काफी डर गई थी. वहीं, बैठी एक महिला ने कुत्ते को भगाया और फिर महिला अपने घर जा पाई. इस घटना का पूरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.