चित्तौड़गढ़. जिले की गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक ट्रक की बॉडी में स्किम बना छिपाकर परिवहन करने जा रहे 5 कट्टो में भरे 156 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त किया. मामले में चालक सहित पंजाब के दो आरोपियों को दबोचा गया. जब्त डोडाचूरा की कालाबाजारी में कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी परबत सिंह जैतावत व डीएसपी गंगरार रविन्द्रप्रताप सिंह के सुपरविजन में शुक्रवार थानाधिकारी मोती राम पुलिस जाप्ता के साथ लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई व हल्का गश्त करते चोगावडी पुलिया के पास पहुंचे. जहां सुनसान जगह पर पुलिया के नीचे खड़े ट्रक में दो व्यक्ति हलचल करते हुए नजर आए, जिन्हें पुलिस जाप्ता की सहायता से ट्रक में ही खड़े रहने की हिदायत देकर तलाशी ली गई.
पढ़ें:गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 33 लाख का डोडाचूरा और 2 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार - Doda Sawdust Smuggling
उक्त ट्रक की बाॅडी के अन्दर फर्श में स्कीम बनाई हुई होकर प्लास्टिक की थैलीयों के खुले हुए पैकेट पड़े हुए व ट्रक की बाॅडी के फर्श से लकड़े के दो फंटे हटाए हुए थे, जिसमें ये दोनों व्यक्ति अवैध डोडाचूरा को प्लास्टिक की थैलीयों में भरकर प्लास्टिक की थैलीयों को ट्रक की सतह में बनी हुई स्कीम के अंदर छुपा कर भरने वाले थे. उक्त अफीम डोडाचूरा का वजन किया गया, तो प्लास्टिक के पांच कट्टों में कुल 156 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ होना पाया गया.
पढ़ें:नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन, 72 लाख का डोडाचूरा बरामद, आरोपी फरार
ट्रक की पुनः तलाशी ली गई, तो उसमें अफीम डोडाचूरा खरीद-फरोख्त करने के लिए रखी गई 4 लाख रुपए नगद राशी मिली. अवैध डोडाचूरा, नगद राशि व ट्रक को जब्त कर मौके से दोनों आरोपियों पंजाब के लुधियाना निवासी 46 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह जट सिख व 28 वर्षीय सत्यवीर उर्फ प्रिन्स पुत्र कर्मजीत सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया गया.