अनूपगढ़. भारत में रह रहे पाक विस्थापित लोगों के लिए अच्छी खबर है, जल्द ही पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच नगरपरिषद में की जा रही है.
40 पाक विस्थापितों के दस्तावेजों का सत्यापन : ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष सीताराम खत्री ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ जिले में रह रहे पाक विस्थापितों से ऑनलाइन आवेदन करवाए गए थे, जिनकी जांच 27 और 28 मई को की गई. इन दो दिनों में कुल 40 पाक विस्थापित लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है. इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूची भेजी जाएगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार की ओर से पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.