जयपुर: इलैक्ट्रोपैथी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड बनाने और 5 करोड़ रुपए का प्रावधान करने पर रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया गया. भीलवाड़ा के लिए की गई बजट घोषणाओं को लेकर भी वहां से आए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.
मुख्यमंत्री आवास पर आज रविवार को इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टर्स की ओर से आभार और अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही कई पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का केंद्र रहा है. इन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से 'यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज' के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल रही है. इनमें इलेक्ट्रोपैथी का अलग महत्व है. राज्य सरकार इसे प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पढ़ें:सीपी जोशी ने की सीएम भजन लाल से मुलाकात, विधानसभा उपचुनाव के साथ बजट घोषणाओं पर चर्चा - cp joshi met cm bhajanlal sharma
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में ही पारंपरिक चिकित्सा पद्धति इलेक्ट्रोपैथी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का गठन करने और इसके लिए प्रथम चरण में 5 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. बजट में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के संबंध में परीक्षण कर नियम बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई है. इस मौके पर सिविल लाइंस, जयपुर विधायक गोपाल शर्मा और राजस्थान इलेक्ट्रो चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने भी विचार व्यक्त किए. प्रदेशभर से आए डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर बजट घोषणाओं के लिए अभिनंदन किया.
पढ़ें:वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें होंगी जल्द लागू, 70-75 साल के पेंशनर्स को 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता : CM भजनलाल - Rajasthan Budget 2024
एक दिया आप जलाओ, एक दिया हम जलाएं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभांवित कर रही हैं. समाज के प्रति नागरिकों के कर्तव्य भी होते हैं. इसलिए नागरिक जरूरतमंद तक इन सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. एक दिया आप जलाएं और एक दिया हम जलाएं, जिससे रोशनी फैले और अंधकार समाप्त हो.
पढ़ें:विधायक ने 231 दिन बाद सीएम की मौजूदगी में पहने जूते, इसलिए लिया था संकल्प - MLA Shatrughan Gautam
भीलवाड़ा और जहाजपुर के लोगों ने जताया आभार: भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत करने और भीलवाड़ा-जहाजपुर के लिए की गई बजट घोषणाओं को लेकर वहां से आए लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में जहाजपुर और भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को साफा एवं दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और शौर्य के प्रतीक के रूप में तलवार भेंट की. इस मौके पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.