रांची: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला पीजी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या की घटना से पूरा देश आक्रोश में है. चिकित्सा से जुड़े सभी लोग को भी इस घटना ने आक्रोशित कर रखा है. पीड़िता को न्याय दिलाने और देश भर में केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर से आज देश भर के सरकारी और निजी डॉक्टर्स 24 घंटें के हड़ताल पर हैं.
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः रिम्स में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से बात करते रांची संवाददाता (ETV Bharat) इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सेंट्रल के आह्वान पर शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल का व्यापक असर चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा है. रांची के रिम्स, सदर अस्पताल, एम्स देवघर और अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ साथ सभी निजी क्लिनिक और अस्पताल के ओपीडी बंद हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के चलते रिम्स में इमरजेंसी सेवा छोड़ बाकी सभी सेवाएं बंद है. आज पहले से शेड्यूल्ड करीब दो दर्जन से ज्यादा सर्जरी को आगे के लिए डेट दे दिया गया है.
रिम्स में बैनर लेकर डॉक्टर्स कर रहे प्रदर्शन
IMA सेंट्रल के आह्वान पर झारखंड आईएमए, IMA महिला विंग, रिम्स जेडीए, नर्सिंग एसोसिएशन, पारा मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े मेडिकल कर्मचारी और डॉक्टर्स कोलकाता कांड की पीड़िता दिवंगत महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ साथ डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय स्तर पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग है. रिम्स में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बात की हमारे ईटीवी भारत रांची संवाददाता उपेन्द्र कुमार ने. इसको लेकर चिकित्सकों ने क्या कुछ कहा, सुनिये उन्हीं की जुबानी.
इसे भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike
इसे भी पढ़ें- कोलकाता रेप कांड से सहमे रिम्स के डॉक्टर, एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर दिए कई निर्देश - Kolkata rape case
इसे भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू, मरीज बेहाल, ये सेवाएं रहेंगी चालू - Doctors nationwide strike