करनाल/चरखी दादरी: आज करनाल, चरखी दादरी समेत पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों में सुबह 9 बजे 11 बजे तक ओपीडी सेवा बंद रही. जिला नागरिक अस्पताल, उपमंडल नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजाे को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि इमरजेंसी सुविधा अस्पतालों में चलती रही.
करनाल में हड़ताल का असर: रविवार को छुट्टी के कारण सोमवार को ओपीडी खुलने पर ओपीडी में इलाज के लिये बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. मरीज उपचार करवाने के लिए ओपीडी में गए लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले. इस वजह से मरीजों को इंतजार करना पड़ा.
चरखी दादरी में मरीज परेशान: चरखी दादरी में भी डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. जिले के सभी 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवा प्रभावित रही. चिकित्सकों के कक्ष खाली पड़े रहे और बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही. मरीजों को घंटो इंतजार करने के बाद बैरंग लौटना पड़ा. मरीजों ने बताया कि डाक्टरों की हड़ताल का खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है. वे दूर-दूर से इलाज के लिए पहुंचे लेकिन कोई सुविधा नहीं होने से वापस लौटना पड़ रहा है. चरखी दादरी में हर दिन औसतन 2500 मरीज इलाज के लिए ओपीडी आते हैं.