जयपुर: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर मामले को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बीती रात 'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ उपद्रवी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गए और जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की और डॉक्टर्स के साथ मारपीट की, जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में रेजीडेंट चिकित्सकों ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.
रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद जयपुर में रेजीडेंट चिकित्सक हड़ताल पर थे. लेकिन इस दौरान इमरजेंसी और ICU का बहिष्कार नहीं किया जा रहा था. लेकिन बीती रात से इमरजेंसी और ICU का भी बहिष्कार कर दिया है. रेजीडेंट चिकित्सकों का आरोप है कि बीती रात देश के अलग-अलग राज्यों में रेजीडेंट चिकित्सकों की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच उपद्रवियों ने हालात बिगाड़ने की कोशिश की. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स इंडिया (JARD) के अध्यक्ष डॉ मनोहर सियोल का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार रेजीडेंट चिकित्सकों के लिए प्रोटेक्शन बिल नहीं लाती या इसे लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.