राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोलकाता अस्पताल में उपद्रव से चिकित्सकों में आक्रोश, अब किया संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान - Work Boycott by Resident Doctors - WORK BOYCOTT BY RESIDENT DOCTORS

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में उपद्रवियों की ओर से बीती रात किए गए उपद्रव के बाद देशभर के डॉक्टर्स में आक्रोश है. इसी को देखते हुए जयपुर में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.

Complete Work Boycott by Resident Doctors
रेजीडेंट चिकित्सकों ने किया संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 4:47 PM IST

जयपुर: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-मर्डर मामले को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बीती रात 'रीक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ उपद्रवी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गए और जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की और डॉक्टर्स के साथ मारपीट की, जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में रेजीडेंट चिकित्सकों ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.

रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद जयपुर में रेजीडेंट चिकित्सक हड़ताल पर थे. लेकिन इस दौरान इमरजेंसी और ICU का बहिष्कार नहीं किया जा रहा था. लेकिन बीती रात से इमरजेंसी और ICU का भी बहिष्कार कर दिया है. रेजीडेंट चिकित्सकों का आरोप है कि बीती रात देश के अलग-अलग राज्यों में रेजीडेंट चिकित्सकों की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच उपद्रवियों ने हालात बिगाड़ने की कोशिश की. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स इंडिया (JARD) के अध्यक्ष डॉ मनोहर सियोल का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार रेजीडेंट चिकित्सकों के लिए प्रोटेक्शन बिल नहीं लाती या इसे लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

पढ़ें:रेजिडेंट चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार जारी, आजादी की वर्षगांठ से पहले निकालेंगे रैली, आम लोगों से की यह अपील - Resident Doctors Protest in Jaipur

बीती रात ये हुई घटना: बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने बीती रात के बाद सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में प्रवेश किया और अस्पताल के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की. जहां पिछले सप्ताह एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. पुलिस के अनुसार कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के वेश में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल परिसर में घुस गया. संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. उन्होंने बताया कि घटना में मौके पर मौजूद एक पुलिस वाहन और कुछ दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details