नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज, 20 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस ज्ञापन में DMRC के ‘मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एएसआई स्मारक टिकटों की बिक्री की जा सकेगी. DMRC के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य ASI स्मारक टिकटों और DMRC यात्रा टिकटों की खरीद के लिए एक ही प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है.
समझौते से टूरिस्ट को फायदा:इस समझौते ज्ञापन पर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और ASI के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद मधुकर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. ASI के साथ मिल कर DMRC एक संयुक्त एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली तैयार करेगा. इस के बाद दिल्ली मेट्रो सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और ASI द्वारा चुनी गई केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश की अनुमति देगी.
टूरिस्ट को दिल्ली में आने वाली परेशानियों से मुक्त करना उद्देश्य:इसके बाद DMRC और ASI दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के टूरिस्ट को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाली परेशानियों से मुक्त करना, विश्व स्तरीय यात्रा और पर्यटन का अनुभव प्रदान करना है.