दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो के इस ऐप पर मिलेगा ऐतिहासिक स्मारकों का टिकट, DMRC और ASI के बीच हुआ समझौता - DELHI METRO RAIL CORPORATION

दिल्ली मेट्रो के ‘मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी’ मोबाइल एप्लिकेशन से दिल्ली के टूरिस्ट प्लेस का भी टिकट लिया जा सकेगा.

DMRC और ASI के बीच हुआ समझौता
DMRC और ASI के बीच हुआ समझौता (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज, 20 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस ज्ञापन में DMRC के ‘मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एएसआई स्मारक टिकटों की बिक्री की जा सकेगी. DMRC के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य ASI स्मारक टिकटों और DMRC यात्रा टिकटों की खरीद के लिए एक ही प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है.

समझौते से टूरिस्ट को फायदा:इस समझौते ज्ञापन पर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और ASI के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद मधुकर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. ASI के साथ मिल कर DMRC एक संयुक्त एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली तैयार करेगा. इस के बाद दिल्ली मेट्रो सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और ASI द्वारा चुनी गई केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश की अनुमति देगी.

टूरिस्ट को दिल्ली में आने वाली परेशानियों से मुक्त करना उद्देश्य:इसके बाद DMRC और ASI दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के टूरिस्ट को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाली परेशानियों से मुक्त करना, विश्व स्तरीय यात्रा और पर्यटन का अनुभव प्रदान करना है.

मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी:इसके अलावा, DMRC ASI की टिकटिंग प्रणाली को अपने ऐप में जगह देगा, और टूरिस्टों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी वाले ASI साइनेज और स्टैंडीज़ को रखने के लिए जगह भी देगी.

दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोगों की यात्रा:दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफ लाइन है. सोमवार को दिल्ली मेट्रो से 78.67 लाख लोगों ने यात्रा की. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों के साथ अपनी सबसे अधिक यात्राएं दर्ज कीं. डीएमआरसी के मुताबिक यह आंकड़े दर्शाते हैं कि लोगों को दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता, समय की पाबंदी और निर्बाध यात्रा पर अनंत विश्वास है. दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों को कवर करता है. साथ ही प्रदूषण नियत्रण में दिल्ली मेट्रो अपनी पूर्ण भागीदारी दे रहा है. आर दिल्ली मेट्रो की अहम भुमिका है. इस बाबत DMRC ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details