उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों ने जिलाधिकारी को समस्याओं से कराया रूबरू, नदारद रहने पर रोका अधिकारियों का वेतन - MULTIPURPOSE CAMP IN LAKSAR

लक्सर में बहुउद्देशीय शिविर में लोगों ने जिलाधिकारी के सामने तमाम समस्याओं को रखा. डीएम ने तत्काल निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Multipurpose Camp at Laksar
लक्सर बहुउद्देशीय शिविर (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 10:07 AM IST

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महेश्वरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना. साथ ही डीएम ने निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पेयजल,चकबंदी, अतिक्रमण,विद्युत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी 36 समस्याएं सुनीं. वहीं नदारद रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोका गया.

इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को एसडीएम तहसील स्तर पर ही सुलझाए, इसके लिए उन्हें मुख्यालय ना आना पड़े. शिविर में नदारद रहने पर अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी व चकबंदी अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया.

शिविर में लोगों ने अवैध शराब बिक्री और चोरी की बढ़ती घटनाओं को सामने रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. लोगों ने जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही की शिकायत की. जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल जीवन मिशन कार्य की जांच करने व इसकी रिपोर्ट प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए.इस दौरान कुछ लोगों ने सामाजिक सुरक्षा व विकलांग पेंशन सम्बन्धी शिकायत भी की. जिसके निराकरण के जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए.

चारागाह भूमि पर कब्जा सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने फसल को नीलाम करते हुए धनराशि को राजकोष में जमा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने व सरकारी परिसंपत्तियां चिन्हित करने के निर्देश दिए. कहा कि ग्राम सभा के खुले प्रस्ताव पर ही कृषि भूमि आवंटित की जाएगी. भूमि आवंटन हेतु विधिवत प्रस्ताव दिया जाए और प्रस्ताव में भूमिहीनों,अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाए.
पढ़ें-हरिद्वार MP त्रिवेंद्र सिंह बोले- सांसद निधि के सदुपयोग के लिए बनाई गई है विशेषज्ञों की टीम, होगा चहुंमुखी विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details