नई दिल्लीः दिल्ली के कंझावला इलाके उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा बेटियों के भविष्य को लेकर बेटी उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत डीएम अंकिता आनंद ने हाल ही में बेटियों को जन्म देने महिलाओं को सम्मानित भी किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया.
महिलाएं बढ़ चढ़ कर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज करा रही:आज के समय में महिलाओं की भूमिका किसी से छिपी नहीं है. आज महिलाएं बढ़ चढ़ कर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज करा रही है. महिलाओं की इसी भूमिका को देखते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बेटी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मजिस्ट्रेट कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के मौके पर उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट अंकिता आनंद ने उन महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में बेटियों को जन्म दिया.
मतदान को लेकर जागरूक करने का प्रयास:इस खास अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटियों को लेकर और मतदान को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.