नई दिल्ली: देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से तिरंगा झंडा फहराया. वहीं दिल्ली के अलग अलग इलाकों में इस खास दिन पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. दिल्ली के रोहिणी में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले की डीएम अंकिता आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर रही, जिन्होंने ध्वजारोहण कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में भी विकसित भारत की थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष कार्यक्रम का आयोजन उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा किया गया, जिसमें उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट ने खुद ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल डिफेंस के जवानों के द्वारा मार्च निकाला गया. जिसका अवलोकन डीएम अंकिता आनंद ने किया.