सरगुजा: सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने करीब हजार करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 1614 विकास कार्य और 180 लोकार्पण से जुड़े कार्य थे. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सरगुजा के लिए दो बड़ी घोषणा की है, मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रस्तावित सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल को मंजूरी दी है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि रायपुर के डीकेएस अस्पताल की तर्ज पर इसका विकास किया जाएगा.
अंबिकापुर में बनेगा रायपुर के डीकेएस जैसा अस्पताल: सीएम विष्णुदेव साय - DKS TYPE HOSPITAL
सरगुजावासियों को सीएम साय ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. यहां डीकेएस अस्पताल खोला जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 9, 2024, 8:59 PM IST
इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम भी बदला: अम्बिकापुर इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने का ऐलान भी सीएम ने किया है. उन्होंने इसे विश्वविद्यालय इंजीयरिंग कॉलेज से बदलकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर करने का ऐलान किया है. अंबिकापुर नगर निगम को भी सीएम ने कई विकास कार्यों की सौगात दी है. इसके तहत अंबिकापुर क्षेत्र में तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का ऐलान किया है. इसमें कुल 123.28 करोड़ रूपए की लागत आएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 55.45 करोड़ की लागत के 15 सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी सीएम ने किया है. स्टॉप डेम, एनीकट, आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड और सड़क मरम्मत के कार्य का सीएम ने भूमिपूजन किया है.
किसान कुटीर भवन की सौगात: सीएम ने132.83 करोड की लागत से निर्मित 10 सड़कों का लोकार्पण किया है. 3.59 करोड़ की लागत से तैयार जल जीवन मिशन के तहत पांच ग्रामों में एकल ग्राम और सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना की सौगात भी सीएम ने दी है. 500 मीट्रिक टन के तीन नवनिर्मित गोदाम एवं 5 किसान कुटीर भवन का लोकार्पण सीएम ने किया है. इस तरह सरगुजा को कई विकास कार्यों की सौगात सीएम ने दी है.