जबलपुर।ध्वनि प्रदूषण के कारण बढ़ती बीमारियों को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी. याचिका में कहा गया कि डीजे के तेज आवाज मानव जीवन के लिए हानिकारक है और इसके बीमारियां बढ़ रही हैं. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस संजीव सचदेवा तथा विनय सराफ की युगलपीठ ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
तेज आवाज के डीजे से बीपी बढ़ा, हार्ट अटैक का खतरा
नाना देशमुख वैटनरी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति गोविंद प्रसाद मिश्रा (उम्र 83 साल), सेवानिवृत्त आईएएफ अधिकारी आर पी श्रीवास्तव (उम्र 100) सहित अन्य 4 लोगों की तरफ से दायर याचिका में कहा गया "शादियों व धार्मिक आयोजन के दौरान बहुत तेज आवाज में डीजे बजाये जाते है. डीजे की तीव्रता 100 डेसिबल से अधिक होती है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीजे के तेज आवाज के कारण लोगों को हार्ट अटैक आते हैं या ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इसके अलावा तेज आवाज के कारण लोग बहरे हो रहे हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |