हैदराबाद: सुपरस्टार सूर्या साउथ सिनेमा के गजनी और सिंघम हैं जी हां बॉलीवुड में बनाई गई अजय देवगन की सिंघम और आमिर खान की गजनी सूर्या की ही फिल्मों के रीमेक हैं. सूर्या का नाम साउथ इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है लेकिन क्या आपको पता है कि सूर्या कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे. उनकी चाहत अपने पिता शिवकुमार से अलग पहचान बनाने की थी. इसके लिए उन्होंने बहुत कम सैलरी पर एक फैक्ट्री में काम भी किया लेकिन कहते हैं ना किस्मत आपको वहीं लेकर जाती है जहां आपका मुकाम होता है. एक्टिंग करियर में आकर ही सूर्या की किस्मत चमकी और आज उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रूपये है. इसी तरह भारतीय सिनेमा के जाने माने चेहरे शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सामंथा ने भी अपनी शुरुआत कुछ इसी तरह की थी. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
जानें कितनी थी सूर्या की पहली सैलरी
साउथ एक्टर सूर्या ने शुरूआत में मात्र 736 रुपये की सैलरी पर एक फैक्ट्री में काम किया. वे अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहते थे. सूर्या ने एक इंटरव्यू में बताया, 'फैक्ट्री में काम करना मुझे बोरिंग लगने लगा इसी बीच मणिरत्नम सर ने मुझे देखा और फोटोशूट करने के लिए कहा. उन्होने मेरी तस्वीर देखी और मुझे नेरुक्कु नेर ऑफर की. यह उनकी पहली फिल्म थी. सूर्या को फिल्म नंदा से पहला बड़ा ब्रेक मिला. जिसके बाद उन्होंने पिथगमन, पेराझागन, गजनी, सिंघम जैसी फिल्में की और वे सुपरस्टार की लिस्ट में गिने जाने लगे. गजनी और सिंघम को इन्हीं टाइटल के साथ हिंदी में बनाया गया जो कि हिट रही थीं.
कितनी थी शाहरुख खान की पहली सैलरी
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख को आउटसाइडर कहा जाता है क्योंकि बॉलीवुड इंड्स्ट्री में उन्होंने अपना नाम खुद कमाया है. आज शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है लेकिन क्या आपको पता है किंग खान की पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी. जी हां पंकज उदास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में उन्होंने मैनेजर के तौर पर काम किया था जिसके लिए उन्हें 50 रुपये दिए गए थे. इन पैसों से शाहरुख ताजमहल घूमने गए थे. शाहरुख खान ने टेलीविजन से अपनी शुरूआत की थी. वहीं फिल्म दीवाना उनकी डेब्यू फिल्म थी.
सामंथा रुथ प्रभु की पहली सैलरी
सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर अपन फैंस से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी. उन्होंने होटल में कॉन्फ्रेंस के दौरान होस्टेस के तौर पर काम करने के लिए मिले थे. उन्होंने बताया उस वक्त वे 10 वीं में थीं. सामंथा ने ये माया चेसावा से अपने करियर की शुरूआत की जो 2010 में रिलीज हुई थी. सामंथा अब टॉप फीमेल सुपरस्टार हैं और उनकी नेटवर्थ 101 करोड़ रुपये है.
150 थी अक्षय कुमार की पहली सैलरी
अक्षय कुमार की पहली सैलरी 150 रुपये थी उन्होंने कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया था. जिसके बाद उन्होंने और भी छोटे-मोटे काम किए. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उनका पहला चेक 5000 रुपये का था. अक्षय कुमार को फिल्म दीदार से ब्रेक मिला था जिसके लिए उन्होंने 50 हजार फीस ली थी.