भीलवाड़ा: नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में लघु उद्योग भारती के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शनिवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अब राजस्थान पूरे विश्व में ग्लोबल इंडस्ट्री का हब बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री लगाना बहुत चुनौतीपूर्ण था. अब राजस्थान में औद्योगिक सबमिट आयोजित हो रहा है. अब इंडस्ट्री के मामले में राजस्थान हब बनेगा. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री डालना बहुत चुनौतीपूर्ण काम था. अगर कोई भी व्यक्ति छोटा-मोटा उद्योग लगाना चाहता था, उसके लिए वातावरण में इकोसिस्टम सही नहीं था, नेगेटिव था. अब राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट है. इसमें आप सभी लोग भाग लेने के साथ ही एक साथ मिलकर प्रयास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले.