राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री लगाना था दूभर, अब राजस्थान इंडस्ट्री के मामले में बनेगा हब: दीया कुमारी - Laghu Udyog Bharati Conference

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को भीलवाड़ा में लघु उद्योग भारती के सम्मेलन में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ड्री लगाना दूभर था. राजस्थान पूरे विश्व का ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा.

Deputy Chief Minister Diya Kumari
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 8:04 PM IST

भीलवाड़ा: नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में लघु उद्योग भारती के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शनिवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अब राजस्थान पूरे विश्व में ग्लोबल इंडस्ट्री का हब बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री लगाना बहुत चुनौतीपूर्ण था. अब राजस्थान में औद्योगिक सबमिट आयोजित हो रहा है. अब इंडस्ट्री के मामले में राजस्थान हब बनेगा. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.

दीया कुमारी ने निवेश को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat Bhilwara)

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय इंडस्ट्री डालना बहुत चुनौतीपूर्ण काम था. अगर कोई भी व्यक्ति छोटा-मोटा उद्योग लगाना चाहता था, उसके लिए वातावरण में इकोसिस्टम सही नहीं था, नेगेटिव था. अब राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट है. इसमें आप सभी लोग भाग लेने के साथ ही एक साथ मिलकर प्रयास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले.

पढ़ें:दीया कुमारी का आरोप, 'पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बनाई सड़कों की क्वालिटी कमजोर, बारिश तक नहीं झेल पाई' - Diya Kumari Targets Congress

दीया कुमारी ने कहा कि हमारे मंत्री व मुख्यमंत्री औद्योगिक सबमिट को लेकर विदेश यात्रा कर रहे हैं. हम सब प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए और विशेष कर भीलवाड़ा में आए. क्योंकि भीलवाड़ा एक टैक्सटाइल हब है. इस बार टेक्सटाइल पार्क के लिए भी काम चल रहा है. भीलवाड़ा में बहुत बड़ा टेक्सटाइल पार्क बनेगा और ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग की इंडस्ट्री भीलवाड़ा में ही होगी. इस दौरान केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री संजय शर्मा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व लघु उद्योग भारती से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details