झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपावली के दूसरे दिन सूप बजाकर भगाया जाता है दरिद्रता! यहां जानिए परंपरा

दीपावली के दूसरे दिन लोग पुराने सूप को बजाकर घर से दरिद्रता को भगाते हैं. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है ये परंपरा.

diwali-people-tradition-old-soup-drive-poverty-house-welcome-lakshmi-hazaribag
घर में रखे पुराने सूप और दउरा जलाते हुए (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 1:34 PM IST

हजारीबाग: दीपावली में धन-धन ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी की पूजा होती है. दूसरे दिन भारतीय समाज में पुराना सूप बजाकर दरिद्रता दूर करने की परंपरा पिछले कई सदियों से चली आ रही है. धीरे-धीरे शहरी क्षेत्र में यह परंपरा लुप्त होते जा रही है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी बड़े ही नियम के साथ यह परंपरा देखने को मिलती है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवादाता (ईटीवी भारत)

भारत एक गांव का देश है. इसकी आत्मा भी गांव में बसती है. अभी भी कई ऐसी परंपरा है जो शहर में खत्म होती जा रही है. लेकिन ग्रामीण परिवेश में उसे जीवित रखा गया है. इसी में एक है दीपावली के दूसरे दिन पुराने और टूटे हुए सूप को बजाकर दरिद्रता दूर करने की. सूर्योदय के पहले टूटी हुई सूप लेकर पूरे घर में घूम-घूम कर उसे बजाता है. हर कोने में ले जाकर सूप को खटखटाता है और कहता है कि दरिद्रता भाग और लक्ष्मी जी आए. आम भाषा में लोग कहते हैं 'दलिदर भाग मां लक्ष्मी अंदर आए' कहते हैं. इस तरह की बातें इसलिए कही जाती है क्योंकि जो नकारात्मकता घर में है वह बाहर भागे और सकारात्मक यानी मां लक्ष्मी घर के अंदर आएं.


हिंदू धर्म में सूप का विशेष महत्व है. इसे शुभ का संकेत भी माना जाता है. जैसे अनाज को सूप शुद्ध करता है और खराब अंश बाहर करता है. टूटा हुआ सूप बजाने से घर का अशुभ बाहर हो जाता है. दिवाली के दूसरे दिन सूप बजाने के पीछे का धार्मिक महत्व यह भी है. कहा जाता है कि इससे दरिद्रता दूर हो जाती है. इसकी आवाज मात्र से ही दरिद्रता घर से जाने लगती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.

कई ऐसी परंपरा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोग मानते आ रहे हैं. हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर में दरिद्र निवास ना करें. इसे देखते हुए सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी गांव में लोग जीवित रखें हैं.

ये भी पढ़ें-कार्तिक अमावस्या के दिन पूरी रात खुला रहा मां छिन्नमस्तिका मंदिर का पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पूजा पंडाल में दिखा पक्षियों की विलुप्त होती प्रजातियों का नजारा, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपोत्सव, 501 दीयों से जगमगा उठा खेल का मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details