उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली रोशनी का त्योहार है, पटाखों का नहीं; धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर तौकीर रजा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया - DHIRENDRA SHASTRI VS TAUQEER RAZA

तौकीर रजा ने शब-ए-बारात का उदाहरण देकर कहा कि, जैसे मुस्लिमों ने इस दिन आतिशबाजी करना छोड़ी वैसे ही दीपावली पर भी प्रदूषण कम करें

Etv Bharat
त्योहार को लेकर भिड़े धीरेन्द्र शास्त्री और तौकीर रजा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 4:39 PM IST

बरेली: बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की ओर से पटाखों को लेकर दिए गए बयान पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पटाखे छोड़ने की सीमा तय होनी चाहिए, इससे देश और पर्यावरण दोनों का नुकसान होता है. हमें भी शौक था आतिशबाजी करने का लेकिन हमने छोड़ दिया इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं को आगे आना चाहिए इस मामले में ताकि देश और पर्यावरण का भला हो सके.

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा है कि, क्या किसी मुसलमान ने कहा है कि पटाखे नहीं छोड़ना चाहिए, किसी मुसलमान ने यह बयान दिया है की होली नहीं खेलने चाहिए, फिर यह सवाल क्यों उठ रहा है कि बकरा ईद पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. पटाखे छोड़ना है या नहीं छोड़ता है यह आपका धार्मिक मामला है. मेरा मानना यह है कि आतिशबाजी छोड़ी जानी चाहिए लेकिन उसकी कुछ लिमिट तय होनी चाहिए.

धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर तौकीर रजा बोले (Video Credit; ETV Bharat)

आईएमसी प्रमुख ने कहा कि इस मामले में चारों शंकराचार्य को आगे आना चाहिए और उन धर्मगुरुओं को वैसे ही काम करना चाहिए जैसे हमारे उलमाओं ने काम किया था. हमारे यहां भी शब-ए-बारात के मौके पर आतिशबाजी की जाती थी. लेकिन हमारे यहां इस मामले में संज्ञान लिया गया और उन्होंने पूरी तरह से पाबंदी लगाई की त्यौहार में आतिशबाजी देश के पैसे की बर्बादी है और पॉल्यूशन बहुत ज्यादा होता है और जान का खतरा होता है इसे इसलिए आतिशबाजी नहीं छोड़ी जाएगी. इसलिए हम अपनी खुशी का इजहार दूसरी तरीके से करते हैं.

तौकीर रजा ने कहा कि, बात हो रही है होली और दिवाली की जवाब आ रहा है बकरा ईद पर जानवरों की हिफाजत का, जानवरों की हिफाजत ज्यादा जरूरी है या इंसानों की हिफाजत ज्यादा जरूरी है. इंसानों की मोब लिंचिंग कर दो, इंसानों का कत्ल कर दो, जानवर बचा लो. ये जो बातें हैं जो लोग हिंदू मुस्लिम फैला रहे हैं. मेरा मानना है कि देश के लिए असली दुश्मन अगर कोई है तो वह यह लोग हैं जो हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं.

यह भी पढ़ें :बागेश्वर सरकार ने की कुंडा के बाहुबली राजा भैया की जमकर तारीफ, कहा- स्वभाव में बहुत विनम्रता है, सनातन के लिए खूब सोचते हैं

Last Updated : Oct 30, 2024, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details