दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें

-दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी 2 से 3 गुना यात्रियों की सख्या -रेलवे ने 65000 नए जनरल कोच की सीटें की जनरेट

दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी
दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 7:37 PM IST

नई दिल्ली:दीपावाली और छठ पर घर जाने वालों की दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है. मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच में सवार होने के लिए भगदड़ से कई यात्रियों के घायल होने की घटना के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) सुखविंदर सिंह से ईटीवी भारत ने व्यवस्थाओं और यात्रियों की सुविधा पर विशेष बातचीत की.

डीआरएम सुखविंदर सिंह ने बताया कि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या 2 से 3 गुना बढ़ गई है. त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या भी बढ़ाई गई है. करीब 65000 जनरल कोच की सीट को जनरेट किया गया है. प्रस्तुत है डीआरएम से बातचीत का प्रमुख अंश...

रेलवे के बेड़े में जोड़े गए 65000 नए जनरल कोच (etv bharat)

सवाल: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई यात्री घायल हो गए. इसे देखते हुए दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों पर क्या इंतजाम किया गया है जिससे यात्री सुरक्षित रहें ?

जवाब: जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो उसके दारवाजे अंदर से बंद रहते हैं. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद ही ट्रेन के दरवाजों को खोला जता है. इसके बाद एक-एक करके यात्रियों को ट्रेन के कोच में बैठने के लिए भेजा जा रहा है. इसके साथ ही आरपीएफ और रेलवे की कमर्शियल टीम हर प्लेटफॉर्म पर तैनात की गई है. जो यात्रियों को सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर रहे हैं, जिससे की किसी तरीके की सुविधा ना हो. इस व्यवस्था से किसी भी दुर्घटना या अव्यवस्था की संभावना नहीं है.

सवाल: दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में यात्री निकल रहे हैं, प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में कितना इजाफा हुआ है?

जवाब:दीपावाली और छठ पर हम लोग 13 दिन को विशेष मानते हैं. दीपावली से 5 दिन पहले से लेकर छठ महापर्व तक पीक पीरियड होता है. 26 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक भीड़ रहेगी. इस दौरान नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना बढ़ जाती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 7 लाख तक पहुंच जाती है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 2 लाख यात्री अतिरिक्त हो जाते हैं.

सवाल: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल की तरफ से यात्रियों की सुविधा हेतु सीट जनरेट करने के लिए कितनी ट्रेनें चलाई गई हैं ?

जवाब: त्योहार का सीजन है, ऐसे में रोजाना हम लोग 20 ट्रेन दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से देश के विभिन्न राज्यों के लिए चला रहे हैं. ज्यादातर ट्रेनें नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलाई जा रही है. रोजाना 20 फेरे ट्रेनों के आने के और 20 फेरे जाने के चलाए जाते हैं. इस त्योहारी सीजन पर 123 ट्रेन पिछले साल के मुकाबले अतिरिक्त चलाई जा रही है.

सवाल: तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी यात्रियों को जनरल कोच में सीट नहीं मिल पा रही है, क्या जनरल कोच ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं कि नहीं ?

जवाब: जिन ट्रेनों में जनरल कोच लगाने की संभावना थी उन ट्रेनों में एक्स्ट्रा जनरल कोच लगाए गए हैं. कुछ ट्रेनों में स्लीपर और एक के कोच काम करके जनरल कोच को बढ़ाया गया है, जिससे कि यात्रियों को राहत मिल सके. एक कैलकुलेशन के मुताबिक, इस बार हमने 65000 जनरल कोच की सीटों को जनरेट किया, जिससे जनरल कोच की यात्री सीट पर बैठकर सफर कर सकें.

सवाल:ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा है सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से यात्रियों से क्या अपील करना चाहेंगे?

जवाब: यात्रियों से मैं यही अपील करना चाहता हूं कि सफर के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें. चलती ट्रेन में ना चढ़ें. कोई भी विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में सफर न करें. ट्रेन में चढ़ने के बाद बाहर की तरफ न लटकें. अपनी सुरक्षा के साथ रेल की भी सुरक्षा का ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: यूपी-बिहार वाले यात्री ध्यान दें, आज से चल रही हैं 254 त्योहार स्पेशल ट्रेनें, टिकट नहीं कंफर्म तो यहां करें ट्राई
  2. Delhi: "पहले आओ, पहले पाओ" जनरल डिब्बों में सीट के लिए नई व्यवस्था
Last Updated : Oct 29, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details