राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: रेलवे ने चलाई हिसार-हड़पसर पुणे स्पेशल ट्रेन, जयपुर और कोटा के यात्रियों को मिलेगा फायदा

दिवाली पर 'वेटिंग' से निजात के लिए रेलवे ने चलाई हिसार से हड़पसर पुणे स्पेशल ट्रेन. जयपुर और कोटा के यात्रियों को मिलेगा फायदा.

Hadapsar Hisar Train
हिसार-हड़पसर पुणे स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कोटा: त्योहार के सीजन पर रेलवे वेटिंग से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त ट्रेन चला रहा है. ऐसे में हिसार से हड़पसर (पुणे) के बीच में साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी रेलवे चला रहा है. यह रेलगाड़ी जयपुर और कोटा होकर चलाई जा रही है. यह ट्रेन 3 से 17 नवंबर के बीच हिसार से चलेगी, जबकि हड़पसर (पुणे) से वापसी में यह 4 से 18 नवंबर के बीच संचालित की जाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर, सेकंड एक और थर्ड एसी व अन्य मिलाकर 20 कोच हैं.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि हिसार से हड़पसर पुणे के बीच रेलवे ने तीन-तीन फेयर आने और जाने की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसमें ट्रेन नम्बर 04723 हिसार-हड़पसर (पुणे) स्पेशल रविवार को 05:50 बजे रवाना होगी. यह कोटा स्टेशन पर शाम 4:35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद सोमवार को सुबह 11: 25 पर पुणे और 11:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी.

पढ़ें :Rajasthan: अगर दीपावली और छठ पर जाना है घर तो इन ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म टिकट, जल्दी करें बुकिंग

यह ट्रेन 3, 10 और 17 नवंबर को हिसार से रवाना होगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04724 हड़पसर से दोपहर 2:15 पर रवाना होगी. यह पुणे 2:35 बजे पहुंचेगी, जबकि अगले दिन सुबह 9:45 बजे कोटा और देर रात 10:30 पर हिसार पहुंचेगी. जिसमें 4, 11 और 18 नवंबर को हडपसर से चलेगी.

आते और जाते समय सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला और पुणे स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी. फिलहाल, ट्रेन में हिसार से हड़पसर पुणे के लिए बुकिंग शुरू है. इसमें टिकट मिल भी रहा है, जबकि हड़पसर पुणे से जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details