लखनऊ :दीपावली पर दिल्ली और मुंबई से लखनऊ आने वालों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस में बंपर भीड़ थी. लखनऊ जंक्शन पर पुष्पक व शताब्दी से यात्रियों की आवाजाही बनी रही. त्योहार से पहले ही सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं. स्पेशल ट्रेनों में भी बर्थ नहीं हैं. वहीं अब वापसी के लिए यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी.
दीपावली का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली-मुंबई से आने वाली ट्रेनों से अब तक रेलवे प्रशासन के मुताबिक करीब 2 लाख 68 हजार यात्री रेलवे स्टेशनों पर पहुंच चुके हैं. सोमवार को भी यात्रियों की आवाजाही बनी रही. नहीं यात्रियों के आने के कारण स्टेशनों पर व्यवस्थाओं को संभालने में जीआरपी व आरपीएफ के पसीने छूट गए. सरकुलेटिंग एरिया के जाम को हटाने में यातायात पुलिस की भी सहायता लेनी पड़ी. दीपावली मनाने के बाद रविवार से यात्रियों का दिल्ली और मुंबई वापसी का सिलसिला शुरू होगा, लेकिन नियमित ट्रेनों में वेटिंग से अभी से यात्रियों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.
200 तक चल रही है वेटिंग :अगले सप्ताह लखनऊ से दिल्ली और मुंबई लौटने वालों के लिए लंबी वेटिंग हो गई है. मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 200 तक वेटिंग है. एसी क्लास में यह 90 चल रही है. कुशीनगर, गोरखपुर एलटीटी में वेटिंग 125 पार हो गई है. दूसरी तरफ लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लखनऊ मेल की स्लीपर की वेटिंग 136, एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 76 तक है. हालांकि वंदे भारत, तेजस, डबलडेकर व शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में कुछ सीटें रिक्त हैं.